26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘सहीये म तोरो पैर टुटलो छौं की सम्मेलन करी रहलो छो’, घायल सांसद से कुछ ये कहते हुए मिले JDU विधायक गोपाल मंडल

भागलपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंगलवार को भागलपुर में कार्यक्रम के दौरान घायल हुए सांसद अजय मंडल को देखने के लिए जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सांसद महोदय से कुछ ऐसा पूछ लिया कि वह दोनों नेताओं के मिलने से ज्यादा बातों की खबर बन गई.

भागलपुर, अंजनी कुमार कश्यप: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भागलपुर आगमन पर आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम उस वक्त अप्रत्याशित घटनाक्रम का गवाह बना, जब लोकसभा सांसद अजय मंडल कार्यक्रम स्थल सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में मंच की ओर बढ़ते समय अचानक गिर पड़े. हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें तत्काल मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि इस दुर्घटना से अधिक सुर्खियां बटोरने वाला पल वह था, जब गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल अस्पताल में अजय मंडल से मुलाकात के दौरान व्यंग्यात्मक लहजे में बोले “सहीये म तोरो पैर टुटलो छौँ की सम्मेलन करी रहलो छो?” (सच में तुम्हारा पैर टूटा है या सभा कर रहे हो?)

गोपाल मंडल के विरोधियों ने उन पर बोला हमला

यह कथन, भले ही अंगिका में हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा गया हो, लेकिन समय और परिस्थिति की नजाकत को देखते हुए यह सामाजिक और राजनीतिक गलियारों में बहस का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं. एक ओर जहां कुछ लोगों ने इसे विधायक की सहज शैली करार दिया, वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने इसे “घायल जनप्रतिनिधि के प्रति असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा” बताया. विरोधियों ने गोपाल मंडल पर हमला बोलते हुए कहा कि “एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि से यह उम्मीद नहीं की जाती कि वह गंभीर स्थिति में भी हास्य का सहारा लें. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं गोपाल मंडल

यह कोई पहली बार नहीं है जब गोपाल मंडल अपने बयानों और अंदाज को लेकर विवादों में आए हैं. पूर्व में भी उनके कई बयान और व्यवहार सार्वजनिक मंचों पर चर्चा और आलोचना का विषय बने हैं. इस बीच मौके पर मौजूद बीमा भारती ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया, और माहौल को हल्का बनाने की कोशिश की. वहीं, वीडियो में यह भी देखा गया कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले अजय मंडल अपने चिरपरिचित अंदाज में लस्सी पीने की बात कर लोगों को हंसा रहे थे. फिलहाल, अजय मंडल की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है.  

इसे भी पढ़ें: Bihar: 30 मई को बिहार दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, एयरपोर्ट, फोरलेन समेत देंगे अरबों की सौगात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel