19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्सौल में छापेमारी करने गयी पुलिस से झड़प के दौरान महिला की मौत, तनाव के बाद पुलिस छावनी में तब्दील

Bihar Crime News: घटना के बाद जग्गी देवी के शव को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व महिलाएं अनुमंडल कार्यालय पहुंची. जहां लोगों का आरोप था कि पुलिस के धक्का के बाद जग्गी देवी गिरी और उसकी मौत हो गयी.

बिहार के रक्सौल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. रविवार की रात करीब नौ बजे शराब की बिक्री की सूचना पर पलनवा थाना क्षेत्र के खरकटवा गांव में रामानंद पंडित के घर पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने करीब डेढ़ लीटर देशी शराब के साथ रामानंद पंडित को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाने लगी. इस दौरान रामानंद पडित की पत्नी 55 वर्षीय जग्गी देवी पति को छुड़ाने के लिए उलझ गयी. इस दौरान धक्का-मुक्की में जग्गी देवी गिरकर बेहोश हो गयी. रामानंद को पुलिस अपने साथ लेकर थाना चली गयी. जग्गी देवी के बेहोशी के बाद परिजन आनन-फानन में जग्गी देवी को लेकर रक्सौल स्थित डंकन अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

महिला की मौत के बाद हंगामा

इधर, घटना के बाद रामानंद पडित के दरवाजे पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी व पुलिस के कार्यशैली से लोग आक्रोशित हो गए. उसके बाद परिजन व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जग्गी देवी के शव को ट्रैक्टर पर लादकर रक्सौल अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. जहां प्रशासन के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किए और इस घटना में शामिल दोषी थाना कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. वहीं पलनवा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने जग्गी देवी के साथ मारपीट की घटना से इंकार करते हुए कहा कि पुलिस की कोई दुश्मनी थोड़े है कि मारपीट की जाएगी. जग्गी देवी की मौत कैसे हुयी है. इसकी पड़ताल की जाएगी.

ट्रैक्टर पर शव रख पहुंचे रक्सौल अनुमंडल

घटना के बाद जग्गी देवी के शव को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व महिलाएं अनुमंडल कार्यालय पहुंची. जहां लोगों का आरोप था कि पुलिस के धक्का के बाद जग्गी देवी गिरी और उसकी मौत हो गयी. इस दौरान जग्गी देवी के पुत्र करमचंद्र कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रप्रकाश को एक आवेदन देकर बताया है कि पुलिस के धक्का के कारण जग्गी देवी की मौत हुई है. उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि कोई शराब भी मेरे यहां बरामद नहीं हुआ है. पूर्व से मेरे पिताजी के ऊपर एक झूठे शराब का केस हुआ था.

Also Read: पश्चिम चंपारण में गायब व्यक्ति का SSB कैंप के पास मिला सड़ा गला शव, पत्नी ने अपहरण कर हत्या की जताई आशंका
शव पहुंचने के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हुआ अनुमंडल कार्यालय

मृतक जग्गी देवी के शव को लेकर परिजन व ग्रामीण ट्रैक्टर से जैसे ही अनुमंडल कार्यालय पहुंचे तो भारी संख्या में अनुमंडल परिसर में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान मौजूद हो गये. इस दौरान एसडीओ आरती व प्रशिक्षु आइपीएस चंद्रप्रकाश ने परिजन व लोगों से मुलाकात की. मृतक के पुत्र से आवेदन लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. मौके पर डीसीएलआर रामदुलार राम, बीडीओ संदीप सौरभ, रक्सौल सीओ विजय कुमार, रामगढ़वा सीओ मणिभूषण कुमार, रक्सौल इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर, सुगौली इंस्पेक्टर अभय कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, हरैया ओपी प्रभारी विवेक कुमार जयसवाल सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी, पुरूष व महिला जवान मौजूद थे.

क्या कहते हैं अधिकारी

प्रशिक्षु आइपीएस सह डीएसपी चंद्रप्रकाश ने कहा कि पुलिस वारंटी को गिरफ्तार करने गयी थी. जिसमें एक महिला की मौत हुयी है. मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. महिला पूर्व से बीमार थी या नहीं, उसकी भी जांच करायी जा रही है. महिला के पुत्र के द्वारा आवेदन दिया गया है. इस मामले में विधि पूर्वक कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel