13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीदना चाहते हैं मनपसंद लग्जरी कार, तो दो से आठ माह तक का करना होगा इंतजार

ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहकों को अपनी मनपसंद की चुनिंदा गाड़ियों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. कार की चिप नहीं मिलने के कारण कार कंपनियों का प्रोडक्शन बाधित हुआ है.

सुबोध कुमार नंदन, पटना. ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहकों को अपनी मनपसंद की चुनिंदा गाड़ियों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. कार की चिप नहीं मिलने के कारण कार कंपनियों का प्रोडक्शन बाधित हुआ है.

इसके कारण चुनिंदा मॉडल्‍स में कम-से-कम दो से आठ माह तक की वे‍टिंग चल रही है. हालांकि, कई माॅडल्स में कार स्टॉक में भी उपलब्ध हैं, लेकिन अधिकतर कार कंपनियों में कारों की डिलिवरी के लिए अब भी ग्राहकों को लंबी वेटिंग दी जा रही है.

महिंद्रा के अधिकृत डीलर किरण ऑटो मोबाइल्स के निदेशक नि‍तीन कुमार ने बताया कि उत्पादन कम होने की वजह से कई मॉडल्स में दो से तीन माह तक की वेटिंग ग्राहकों को दी जा रही है. उन्होंने बताया कि थार के लिए आठ माह की वेटिंग चल रही है.

इसके अलावा एसयूवी-300 के लिए कम-से-कम एक से दो माह और बाेलेरो नियाे के लिए तीन माह तक की वेटिंग चल रही है. मारुति सुजुकी के डीलर अलंकार ऑटो मोबाइल्स के निदेशक अशोक प्रि‍यदर्शी ने बताया कि कार में लगने वाला लेटेस्ट चिप उपलब्ध नहीं होने के कारण उत्पादन नहीं हो रहा है और मांग अधिक होने के कारण कई मॉडल्‍स के लिए ग्राहकों को वेटिंग दी जा रही है.

उन्‍होंने बताया कि अर्टिगा व वैगन आर के लिए भी दो से तीन माह और स्‍विफ्ट डिजायर ऊपर के रेंज के लिए दो माह तक वेटिंग चल रही है. प्रेमा फोर्ड के निदेशक रिभु ने ने बताया कि फोर्ड कंपनी में केवल इको स्‍पोर्ट के लिए तीन माह की वेटिंग है. अन्‍य सभी मॉडल्‍स स्‍टॉक में हैं.

कृष हुंडई के निदेशक अमित गुप्ता ने बताया कि लंबी वेटिंग होने के कारण ग्राहक कुछ परेशान हैं. क्रेटा की छह माह, वेन्‍यू और वर्ना कार की एक-एक माह वेटिंग चल रही है. अन्‍य मॉडल्‍स में कम-से-कम एक माह का वेटिंग पीरियड चल रहा है.

हुंडई के मॉडल और वेटिंग पीरियड

  • क्रेटा छह माह

  • अल्काजर तीन माह

  • वर्ना एक माह

  • निओस एक माह

  • ऑरा एक माह

महिंद्रा एंड महिंद्रा के मॉडल और वेटिंग पीरियड

  • थॉर आठ माह

  • एसयूवी-300 दो माह

  • बोलरो तीन माह

  • पिकअप एक माह

मारुति सुजुकी कार के मॉडल और वेटिंग पीरियड

मॉडल वेटिंग

  • आर्टिगा दो-तीन माह

  • स्विफ्ट दो-तीन माह

  • ऑल्टो दो-तीन माह

  • डिजायर दो-तीन माह

  • विटारा ब्रेज दो-तीन माह

  • वैगन आर दो-तीन माह

  • सियाज दो माह

  • इगनिश दो माह

  • एस क्राॅस दो माह

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें