36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Raid In Bihar: निबंधन विभाग के AIG प्रशांत कुमार के सीवान व पटना समेत तीन ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी

Raid In Bihar: बिहार में एकबार फिर भ्रष्ट अधिकारी विजलेंस के रडार पर चढ़ गये हैं.निबंधन विभाग के AIG प्रशांत कुमार के तीन ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. पटना, मुजफ्फरपुर और सीवान में छापेमारी की गयी है.

Raid In Bihar: बिहार में फिर एकबार भ्रष्ट अधिकारी के ऊपर निगरानी का डंडा चला है. इस बार विजलेंस के निशाने पर निबंधन विभाग के AIG प्रशांत कुमार चढ़े हैं. जिनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. मुजफ्फरपुर में तैनात AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में रेड की गयी है. उनके मुजफ्फरपुर स्थित आवास समेत पटना और सीवान के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

मुजफ्फरपुर के सहायक महा निरीक्षक प्रशांत कुमार

पटना कोर्ट ऑफ स्पेशल जज विजिलेंस एलडी के सर्च वारंट के आधार पर विशेष सतर्कता इकाई, पटना ने तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के सहायक महा निरीक्षक (निबंधन)प्रशांत कुमार के सीवान, पटना एवं मुजफ्फरपुर के आवास एवं कार्यालय में गुरुवार की सुबह 5 बजे से एक साथ तलाशी से शुरू किया. सीवान में तलाशी विशेष सतर्कता इकाई के 5 सदस्य टीम कर रही है.विशेष सतर्कता इकाई द्वारा तलाशी किए जाने को लेकर हड़कंप मच गया.

Also Read: Breaking News: नवादा में एक ही परिवार के 6 लोगों ने खाया जहर, 5 की मौत, एक की हालत गंभीर
अवैध रूप से लगभग कमाई का मामला

पटना की विशेष सतर्कता इकाई ने तहत धारा 13(1)(बी) आर/डब्ल्यू 13(2) आर/ पीसी के डब्ल्यू 12। अधिनियम 1988 (संशोधित 2018 के अनुसार) आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में तलाशी की जा रही है. बताया जाता है कि प्रशांत कुमार सरकार में एक लोक सेवक के रूप सब-रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार के रूप में विभिन्न पदों पर रहते हुए अवैध रूप से लगभग 2,06,80,785 रुपए अर्जित की है, जो उनकी आय के ज्ञात कानूनी स्रोतों के अनुपात में नहीं है और जिसके बारे में उनके संतोषजनक ढंग से हिसाब करने की संभावना नहीं है.

काफी मात्रा में रुपए एवं आभूषण बरामद

उक्त संपत्ति चल और अचल दोनों पटना और अन्य जगहों पर बनाई गई है.प्रशांत कुंमार सीवान जिले के नई बस्ती महादेवा के रहने आले है.इनके पिता का नाम स्व कामेश्वर सिंह है.इनकी माता उर्मीला सिंह भी सरकारी शिक्षिका रह चुकी है.विशेष सतर्कता इकाई द्वारा सीवान स्थित आवास से तलाशी के दौरान काफी मात्रा में रुपए एवं आभूषण बरामद किए जाने की सूचना है. तलाशी का कार्यक्रम अभी चल रहा था. तलाशी के बाद अधिकारियों के बाहर आने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें