13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat Express: केवल दो महीने का इंतजार, अप्रैल में बिहार को मिलेगी तीन वंदे भारत ट्रेन, देंखें रूट

Vande Bharat Express Trains: बिहार के लोगों को जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने का सपना साकार होगा. बताया जा रहा है कि अप्रैल से बिहार के कई रूटों पर इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. इस साल के आम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री ने इसे लेकर बड़ी घोषणा की थी.

Vande Bharat Express Trains: बिहार के लोगों को जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने का सपना साकार होगा. बताया जा रहा है कि अप्रैल से बिहार के कई रूटों पर इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. इस साल के आम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री ने इसे लेकर बड़ी घोषणा की थी. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक एक वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा चलेगी. वहीं, दूसरी झारखंड की राजधानी रांची से पटना के लिए चलेगी. जबकि तीसरी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन वाराणसी से हावड़ा के लिए चलेगी. इसका स्टॉपेज गया रेलवे स्टेशन पर भी होगा. केंद्र सरकार की इस घोषणा से यात्रियों के साथ रेलवे कर्मचारियों में भी काफी उत्साह है.

चार घंटे में रांची से पटना

पटना से रांची के बीच चलाए जा रहे वंदे भारत ट्रेन से केवल चार घंटे में तय किया जा सकेगा. अभी पटना-रांची जनशताब्दी ट्रेन में यात्रियों को कम से कम आठ घंटे का सफर करना पड़ता है. इसके साथ ही, वाराणसी से हावड़ा के बीच शुरू हो रहे वंदे भारत से उत्तर प्रदेश से बंगाल जाने वाले और बिहार के गया से हावड़ा जाने वाले लोगों को खास सुविधा होगी.

Also Read: JDU-MLC राधा चरण साह और उनके सहयोगियों के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड, पटना से दिल्ली तक मचा हड़कंप

केंद्रीय बजट में हुई थी घोषणा

केंद्रीय बजट 2023-24 में बिहार में नई रेल लाइनों को बिछाने का भी प्रस्ताव दिया गया है. इसके तहत अररिया-सुपौल, छपरा-मुजफ्फरपुर, कोडरमा-तिलैया-हाजीपुर-सगौली वाया वैशाली, गया-बोधगया-चतरा, गया-नातेसर, गया-डाल्टनगंज वाया रफीगंज, राजगीर-हिसुआ-तिलतिया, नातेसर-इस्लामपुर, बिहटा-औरंगाबाद वाया अनुग्रहनारायण रोड, अररिया-गलगलिया, फतुहा-इस्लामपुर-बिहारशरीफ-शेखपुरा समेत कई शहरों के बीच नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी. इसके अलावा जयनगर-दरभंगा-नरकटियागंज, सकरी-लौकहा बाजार-निर्मली-सहरसा-फारबिसगंज और मानसी- सहरसा-मधेपुरा- पूर्णिया रेल लाइन को छोटी रेल लाइन से बड़ी रेल लाइन में परिवरतित किया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने 238 करोड़ रुपये का बजट आवंटन दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel