32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार में वायरल हो रहा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला ऑडियो मैसेज, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बिहार में लगातार कई दिनों से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से वायरल एक ऑडियो क्लिप को लेकर सिमराही के दर्जनों युवाओं ने बुधवार को थाना पहुंचकर आरोपी युवक के विरुद्ध राघोपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है.

बिहार में लगातार कई दिनों से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से वायरल एक ऑडियो क्लिप को लेकर सिमराही के दर्जनों युवाओं ने बुधवार को थाना पहुंचकर आरोपी युवक के विरुद्ध राघोपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ऑडियो क्लिप

राघोपुर थाना को दिए आवेदन में युवाओं ने बताया है कि मंगलवार को विभिन्न सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप बड़ी तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपना परिचय राघोपुर निवासी मोहम्मद उस्मान, पूर्व मुखिया पति मो मोहिउद्दीन के भाई के रूप में देकर खुल्लम खुल्ला चैलेंज देते हुए सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाली बात कही है.

01 मिनट 41 सेकंड का है ऑडियो मैसेज

कुल 01 मिनट 41 सेकंड के ऑडियो मैसेज में सिर्फ समाज को तोड़ने की ही बात कही जा रही है. ऑडियो क्लिप में खास संप्रदाय का नाम लेकर भी इस तरह की कई और भी बातें कही गई है, जिससे क्षेत्र के लोगों के मन में भय व्याप्त हो गया है कि ऐसे लोग समाज के लोगों के मन में जहर फैलाकर मोहर्रम में कोई आतंकी हमला करवा सकता है.

Also Read: बिहार के पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पे घायल होने पर नहीं मिलेगा इलाज का सारा खर्च, CGHS की दर पर होगा भुगतान
मैसेज में समाज को तोड़ने की बात 

लोगों ने बताया है कि उक्त ऑडियो क्लिप पिपराही पंचायत के पूर्व मुखिया पति मो मोहिउद्दीन के भतीजे मो उस्मान का है, जो हर संभव समाज को तोड़ने की बात कह रहा है. बताया कि अगर ऐसे लोगों पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र में आपसी सौहार्द बिगड़ सकता है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किया जाएगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें