पातेपुर ग्रामीण/पातेपुर : थाने की पुलिस ने क्षेत्र की अजीजपुर चांदे पंचायत के कपसारा गांव से तीन कार्टनों में रखी 72 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को दबोच लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा. पातेपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि गश्ती के दौरान कपसारा गांव में शराब मंगवा कर ले जाने की फिराक में थे.
दोनों पुलिस को देख भागने लगे, किंतु एक को खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद राय जंदाहा थाना क्षेत्र के महिपुरा का निवासी है. उसके पास से हरियाणा ब्रांड की रॉयल स्टेज विदेशी शराब जब्त की गयी. गिरफ्तार प्रमोद राय को जेल भेज दिया गया है. वहीं फरार दयानंद मंडल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में दो को आरोपित बनाया गया है.