कवायद. जाम की समस्या से उबरने की कोशिश
Advertisement
शाम चार से रात नौ बजे तक नहीं चलेंगे मालवाहक वाहन
कवायद. जाम की समस्या से उबरने की कोशिश पाया संख्या एक से बारह के बीच वन-वे-ट्रैफिक व्यवस्था किये जाने के बाद यह आदेश जारी हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु बुधवार को भी रह-रह कर जाम लगता रहा. जाम के कारण लोग परेशान हुए. बीते तीन दिनों से सेतु पर वन-वे-ट्रैफिक व्यवस्था के कारण लग रही […]
पाया संख्या एक से बारह के बीच वन-वे-ट्रैफिक व्यवस्था किये जाने के बाद यह आदेश जारी
हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु बुधवार को भी रह-रह कर जाम लगता रहा. जाम के कारण लोग परेशान हुए. बीते तीन दिनों से सेतु पर वन-वे-ट्रैफिक व्यवस्था के कारण लग रही जाम से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने सेतु पर शाम चार बजे से रात नौ बजे के बीच मालवाहक वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी है. अब सेतु पर इन पांच घंटो के दौरान के माल वाहक बड़े वाहन यथा ट्रक, कंटेनर, डंपर आदि वाहनों की आवाजाही नहीं होगी.
जिला प्रशासन ने सेतु के जीर्णोद्धार के लिए हाजीपुर साइड में पाया संख्या एक से बारह के बीच वन-वे-ट्रैफिक व्यवस्था किये जाने के बाद यह आदेश जारी किया है. इस अवधि के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मालवाहक वाहनों को रोकने की व्यवस्था की गयी है. संबंधित थानाध्यक्ष रात नौ बजे के बाद रोके गए मालवाहक वाहनों को सेतु पार करने के लिए इजाजत देंगे. इसके बाद चालक अपनी वाहन को लेकर सेतु पार कर सकते हैं.
पीपा पुल पर लगे जाम में फंसे सैकड़ों वाहन : महात्मा गांधी सेतु के समांतर गंगा नदी में बने पीपा पुल पर बुधवार की शाम एक स्काॅर्पियो खराब हो गयी. जिसके कारण हाजीपुर से पटना जाने वाले सैकड़ों वाहन घंटो फंसे रहे. पीपा पुल की वन-वे व्यवस्था के कारण जाम में फंसे वाहन चालक चाह कर भी अपनी वाहन नहीं निकाल सकें. पैसेंजर वाहनों पर सवार लोग वाहन छोड़ पैदल ही अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल गये, लेकिन निजी वाहन चालक और उस पर सवार लोग जाम टूटने का इंतजार करते दिखे.
हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा खराब स्काॅर्पियो को आनन-फानन में पीपा पुल से हटाया गया, तब जाकर इस पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.उधर शाम साढ़े पांच बजे से पटना के घनुकी मोड़ पर बैरिटेकिंग लगा दी गयी. पटना बाइपास और कुम्हार गोलंबर से आने वाले छोटे वाहनों और बाइक चालकों को पीपा पुल से होकर जाने का निर्देश दिया जा रहा था. पुलिस पदाधिकारी द्वारा इस संदर्भ में माइकिंग की जा रही थी.
सुविधा को ध्यान में रख लिया निर्णय
इन स्थानों पर रोक कर खड़े किये जायेंगे वाहन
जिला प्रशासन के आदेश पर हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर मुजफ्फरपुर की ओर से आनेवाले वाहनों को गोरौल थाना क्षेत्र में रोका जायेगा. थाने के समीप ही एनएच के किनारे वाहनों को रोका जायेगा. भगवानपुर थाना क्षेत्र में टॉल प्लाजा और एनएच के किनारे स्थित विभिन्न लाइन होटलों के समीप वाहनों को खड़ी करने की व्यवस्था की गयी है. सराय थाना क्षेत्र में टॉल प्लाजा और एनएच के किनारे वाहन खड़े किये जायेंगे. इधर हाजीपुर-जंदाहा एनएच 103 पर औद्योगिक थाने की पुलिस इंडस्ट्रियल एरिया में वाहनों को खड़ा करायेंगे. महनार की ओर से आनेवाले वाहनों को बिदुपुर अपने थाना क्षेत्र में रोक कर रखेंगे. हाजीपुर-छपरा एनएच 19 पर छपरा की ओर से आनेवाले वाहनों को न्यू गंडक पुल के पश्चिमी छोर तथा अंजानपीर के समीप रोककर खड़ा किया जायेगा. उधर, वैशाली और लालगंज थाने की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में वाहनों को रोकना सुनिश्चित करेंगे. गंगाब्रिज थाने की पुलिस सेतु पर पहुंचने वाले वाहनों को सेतु के टॉल प्लाजा के समीप खड़ा करेंगे.
शाम में बढ़ रहा था वाहनों का दबाव
सेतु पर हाजीपुर साइड से जीर्णोद्धार के कार्य के लिए पाया संख्या एक से लेकर 12 के बीच वन-वे-ट्रैफिक व्यवस्था की गयी है. सेतु पर शाम में वाहनों का दबाव बढ़ जाता है. इस दौरान जाम की स्थिति से निबटने के लिए मालवाहक बड़े वाहनों को शाम चार बजे से रात नौ बजे पर सेतु पर परिचालन रोका गया है.
अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष, गंगाब्रिज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement