हाजीपुर : सदर थाना की पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार एक अभियुक्त को सेंदुआरी गांव से गिरफ्तार कर लिया. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पकड़ा गया अभियुक्त मो. जब्बार सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव का रहनेवाला है. सदर थानाध्यक्ष चित्तरंजन ठाकुर ने बताया दो साल पहले सेंदुआरी गांव निवासी रामनरेश राय के पुत्र पुतुल कुमार को मारपीट कर हत्या कर दी गयी थी. इसमें उक्त गांव के मो. जब्बार सहित 30 अन्य लोगों के खिलाफ मृतक के पिता रामनरेश राय ने सदर थाने में एक केस दर्ज कराया था.
थानाध्यक्ष ने बताया की मो. जब्बार को नाटकीय तरीके से पकड़ा गया. मौ. जब्बार गांव में ही मस्ताना बैंड के नाम से बैंड चलाता है. पुलिस की एक टीम सिर्विल में सेन्दुआरी गांव स्थित मस्तान बैंड की दुकान पर पहुंची और शादी के लिए सट्टा की बात की बात के दौरान ही दुकान के मालिक के बारे में जब पूछने पर तो मो. जब्बार हूं और मैं ही शादी के लिए सट्टा बुक करता हूं, जहां मौके पर ही पुलिस ने मो. जब्बार को गिरफ्तार कर लिया.