देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के दुबहा स्थित स्टेट बैंक की एटीएम से पैसा निकालने के लिए आये व्यक्ति का कार्ड बदल कर शातिर अपराधियों ने उसके खाते से एक लाख 32 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित व्यक्ति को तब पता चला, जब उसके मोबाइल पर पैसे की निकासी का मैसेज आया. जंदाहा थाने के खोपी निवासी संजय बैठा ने सहदेई बुजुर्ग ओपी में अज्ञात व्यक्ति पर जालसाजी से कार्ड बदल कर पैसा निकाल लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसने कहा है कि 18 मई को अपने भाई राजीव बैठा का एटीएम कार्ड लेकर दुबहा चौक के निकट स्टेट बैंक की एटीएम से रुपये की निकासी करने गये थे, जहां उपस्थित एक व्यक्ति ने चालाकी से कार्ड बदल लिया. ओपी अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाल कर शातिर अपराधी की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी.