कार्रवाई. कस्टम विभाग और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने की छापेमारी
Advertisement
ट्रेन से दस क्विंटल इलाइची बरामद
कार्रवाई. कस्टम विभाग और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने की छापेमारी हाजीपुर : हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गयी जब कस्टम विभाग और आरपीएफ की टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या दो की घेराबंदी कर दी. कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन के पहुंचने के कुछ मिनट पहले प्लेटफॉर्म पर अचानक पुलिस की चहलकदमी […]
हाजीपुर : हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गयी जब कस्टम विभाग और आरपीएफ की टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या दो की घेराबंदी कर दी. कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन के पहुंचने के कुछ मिनट पहले प्लेटफॉर्म पर अचानक पुलिस की चहलकदमी से आम यात्री से लेकर प्लेटफॉर्म पर स्थित भेंडर भी हतप्रद रह गए. जैसे ही कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर रुकी, टीम ने ट्रेन को चारों तरफ से घेर लिया. ट्रेन की तलाशी के दौरान पार्सल बोगी से टीम ने दस क्वींटल इलाइची बरामद किया.
जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन से तस्कर इलाइची की बड़ी खेप लेकर जा रहे है. कस्टम अधीक्षक दुर्गा चौधरी के नेतृत्व में एक टीम हाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. टीम ने हाजीपुर आरपीएफ के थानाध्यक्ष महेन्द्र चौधरी को इसकी सूचना दी. शाम 5.30 बजे अप कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन के हाजीपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो पर रूकते ही कस्टम एवं आरपीएफ की पुलिस ने उक्त ट्रेन की एक-एक बोगी में तलाशी शुरू कर दी.
इसी दौरान पार्सल बोगी में रखे 20 बोरा में छुपाकर दस क्वींटल इलाइची बरामद किया. टीम ने उसे जब्त कर हाजीपुर स्टेशन पर उतरा गया. हालांकि इस संदर्भ में टीम ने किसी तस्कर को गिरफ्तार नहीं कर सका. कस्टम अधीक्षक दुर्गा चौधरी ने बताया कि यह ट्रेन न्यू जलपाइगुड़ी से अमृतसर तक जाती है. बरामद इलाइची अमृतसर के लिये बुक किया गया था. इसकी कीमत लगभाग छह लाख बतायी गयी है. इस संबंध में टीम छानबीन कर रही है. कस्टम अधीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी दल में कस्टम के पदाधिकारी बीएन पाल, अरूण कुमार, आरपीएफ के थानाध्यक्ष महेन्द्र चौधरी और आरपीएफ के सशस्त्र बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement