इलाइची की कीमत बतायी गयी छह लाख रुपए
Advertisement
न्यू जलपाइगुड़ी से अमृतसर ले जायी जा रही थी इलाइची
इलाइची की कीमत बतायी गयी छह लाख रुपए बतायीं शिकायतें, तो समाधान का मिला भरोसा पातेपुर ग्रामीण : पातेपुर प्रखंड की विधायक श्रीमती प्रेमा चौधरी ने इमादपुर स्थित आवास पर जनता दरबार में क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनी तथा संबंधित पदाधिकारियों से बात कर कार्य निष्पादन के निर्देश दिये. विधायक के जनता दरबार में […]
बतायीं शिकायतें, तो समाधान का मिला भरोसा
पातेपुर ग्रामीण : पातेपुर प्रखंड की विधायक श्रीमती प्रेमा चौधरी ने इमादपुर स्थित आवास पर जनता दरबार में क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनी तथा संबंधित पदाधिकारियों से बात कर कार्य निष्पादन के निर्देश दिये. विधायक के जनता दरबार में बलिगांव निवासी राम लाल सहनी ने विधायक से भोला साह के दरवाजे से महादलित टोला छूटे हुए अर्जुन सहनी के घर तक संपर्क सड़क बनाने की मांग की. वहीं बाजितपुर निवासी आशुतोष आनंद ने अवर डाकघर में भारी अनियमितता होने के आवेदन देते हुए बताया कि डाकघर में ग्राहकों के खाते से लाखों रूपये की अवैध निकासी कर एसपीएम चंदन कुमार फरार है
और विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. दरबार में बिजली मनरेगा, पेयजल, पुल-पुलिया, राशन-केरोसिन कूपन के आवेदन पड़े. विधायक प्रेमा चौधरी ने लोगो को जानकारी देते बताया कि पातेपुर की लगभग सभी सड़कों की स्वीकृति होने के बाद कार्य प्रारंभ हो चुका है. जंदाहा के सुरेश चौक से महथी, दभैच,रमौली होते हुए व गो बेला के विजयपुरा तक लगभग 24 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति होने के बाद उसका टेंडर होने की जानकारी देते कहा कि हम विकास के प्रति सजग है. कोई भी सड़क वंचित नहीं रहे, उसके लिये लोगों को बताने का आग्रह किया. इस अवसर पर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मो. इस्लाम, मो. यसिर, रविन्द्र राय, नरेश राय, भानु प्रताप, ललित राय उमेश राम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement