सफलता. बिदुपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर मलाही गांव से हुई बरामदगी
Advertisement
बीस लाख रुपये का गांजा बरामद
सफलता. बिदुपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर मलाही गांव से हुई बरामदगी हाजीपुर/बिदुपुर : बिदुपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर टाटा 407 पर लदे गांजे की एक बड़ी खेप बरामद की है. दस से 15 किलो के पैकेट में उत्तम क्वालिटी के एक क्विंटल 60 किलो गांजा वाहन पर बने विशेष बॉक्स में छिपा […]
हाजीपुर/बिदुपुर : बिदुपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर टाटा 407 पर लदे गांजे की एक बड़ी खेप बरामद की है. दस से 15 किलो के पैकेट में उत्तम क्वालिटी के एक क्विंटल 60 किलो गांजा वाहन पर बने विशेष बॉक्स में छिपा कर रखा गया था. बरामद गांजा की कीमत लगभग बीस लाख रुपए बतायी गयी है.
पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. हालांकि पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गया. इस संबंध में बाजितपुर मलाही गांव निवासी श्रवण कुमार के खिलाफ बिदुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
जानकारी के अनुसार, बिदुपुर थाने को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ऊंचीडीह पंचायत के बाजितपुर मलाही गांव स्थित एक घर के एक दरवाजे पर एक वाहन खड़ा है. टाटा 407 माल वाहक वाहन पर तस्करी के लिए लाये गये गांजे को छिपा कर रखा गया है. धंधेबाज उसे ठिकाने पर ले जानेवाला है.
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में अवर निरीक्षक भोला सिंह, सहायक अवर निरीक्षक विनोद यादव, विजय पासवान और सशस्त्र पुलिस को शामिल किया गया. टीम ने बाजितपुर मलाही गांव में विजय सिंह के घर पर खड़ी वाहन की तलाशी की. प्रारंभिक जांच में टीम को वाहन खाली मिला और टीम सूचना गलत होने की बात मान कर लौटने लगी. इसी दौरान अचानक एक पुलिस पदाधिकारी की नजर वाहन के डाले पर बने विशेष बॉक्स पर पड़ी.
पुलिस ने बॉक्स की तलाशी की और उसके अंदर छिपा कर रखे गये दस से पंद्रह किलो के पैकेट में में रखे गांजे की बड़ी खेप को बरामद करने के बाद वाहन को जब्त कर लिया.
टाटा 407 गाड़ी के बक्से में छिपा कर रखा गया था 160 किलो गांजा
दस और पंद्रह किलों के पैकेट में छिपा कर रखा गया था गांजा
धंधेबाजों को पकड़ने के लिए पड़ रहा छापा
थाना क्षेत्र के बाजिदपुर मलाही गांव में एक दरवाजे पर खड़ी टाटा 407 वाहन की तलाशी के दौरान एक क्विंटल 60 किलो गांजा बरामद किया गया है. बरामद गांजा की कीमत लगभग 20 लाख आंकी गयी है. इस सिलसिले में गृहस्वामी सह धंधेबाज श्रवण कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने गिरोह की पहचान कर ली है. धंधेबाजों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
ललन प्रसाद चौधरी, थानाध्यक्ष, बिदुपुर
मारपीट के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग ओपी के इब्राहिमपुर श्रीदर्शन गांव में 25 अप्रैल 2017 को भूमि विवाद में एक परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट, लूटपाट करने और घर में आग लगा देने के आरोपित को सहदेई ओपी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार ओपी अध्यक्ष सुजीत कुमार ने कांड संख्या 107/2017 के प्रथम आरोपित राजेंद्र राय के पुत्र राजेश कुमार को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
25 अप्रैल को राजेंद्र राय के परिजनों और ढुल्लू शर्मा के परिजनों के बीच भूमि विवाद में जम कर मारपीट और घर में आग लगाने की घटना हुई थी. इस मामले को लेकर ढुल्लू शर्मा के परिजनों ने राजेंद्र राय के तरफ के 18 नामजद और 25-30 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement