देसरी पुलिस को मिली सफलता, 40 लाख की मांगी थी फिरौती
Advertisement
अपहरण का आरोपित गिरफ्तार
देसरी पुलिस को मिली सफलता, 40 लाख की मांगी थी फिरौती देसरी : अपहरण, फिरौती, लूट एवं बाइक छिनतई के मामले के अंतरजिला गिरोह के अपराधी रौशन कुमार को देसरी पुलिस ने सोमवार शाम चांदपुरा ओपी क्षेत्र के मधौल से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी अध्यक्ष जागेश्वर राय को सौंप […]
देसरी : अपहरण, फिरौती, लूट एवं बाइक छिनतई के मामले के अंतरजिला गिरोह के अपराधी रौशन कुमार को देसरी पुलिस ने सोमवार शाम चांदपुरा ओपी क्षेत्र के मधौल से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी अध्यक्ष जागेश्वर राय को सौंप दिया गया.
इस संबंध में चांदपुरा ओपी अध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ओपी क्षेत्र के मधौल निवासी रौशन कुमार है, जिसपर मोहनपुर ओपी में मोहनपुर पत्थर घाट बाजार के व्यवसायी टुनटुन साह का अपहरण कर 40 लाख रुपये फिरौती मांगने को लेकर कांड संख्या 94/17 मोहनपुर ओपी में दर्ज है. देसरी थाना अध्यक्ष बवन बैठा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि देसरी बाजार में रौशन गैरेज में बाइक बनवा रहा है.
पुलिस बल ने गैरेज के नजदीक पहुंच कर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी वहां से निकल गया है. उसके बाद उन्होंने मधौल गांव में जाकर कई जगहों पर छापेमारी की, पर वह नही मिला. फिर वह चंवर में एक गाछी में गए, जहां पुलिस गाड़ी देखकर दो युवक भागने लगे. एक भाग गया, मगर दूसरी ओर से सिविल ड्रेस में मौजूद थानाध्यक्ष ने रौशन को दबोच लिया. पुलिस ने उसकी बाइक को जब्त कर लिया है.
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान :
समस्तीपुर के मोहनपुर के व्यवसायी, जो हार्डवेयर एवं इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं, उनका अपराधियों ने चार मार्च को अपहरण कर लिया था. अपहरण की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गयी थी. पुलिस ने जब फुटेज को खंगाला तो रौशन की तस्वीर सामने आयी. उसकी फोटो मोहनपुर पुलिस ने डीएसपी पटोरी को भेजा, जहां से एएसपी महनार को फोटो भेजा गया, जिसे चांदपुरा ओपी की पुलिस ने रौशन के रूप में पहचान की.
चल रही है छापेमारी
गिरफ्तार रौशन के निशानदेही पर पटोरी डीएसपी रविश कुमार एवं मोहनपुर ओपी की पुलिस समस्तीपुर जिले में कई जगह छापेमारी कर रही है. अपहरण के बाद व्यवसायी को छोड़ने के लिए अपराधियों ने 40 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी, जिसपर मोहनपुर पुलिस ने छापेमारी कर अपहरण कांड में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया था. इससे घबरा कर अपराधियों ने व्यवसायी को नौ मार्च को जमुई से ट्रेन पकड़ा दिया. पुलिस ने व्यवसायी को बरौनी स्टेशन से बरामद कर लिया था. बता दें कि इस अपहरण कांड में रौशन छठा अपराधी है. इससे पहले मोहनपुर पुलिस ने मोबाइल के सीडीआर के आधार पर सहदेई बाजार से एक महिला को भी गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement