30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों ने रेल ट्रैक को किया जाम

विरोध. करीब ढाई घंटे तक भगवानपुर, सराय एवं गोरौल स्टेशनों पर खड़ी रहीं ट्रेनें खड़ी ट्रेनों में गरमी से परेशान रहे यात्री हाजीपुर /भगवानपुर : हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन के निर्माण में अपनी जमीन देने वाले किसानों ने शीघ्र नियुक्ति व मुआवजे देने की मांग को लेकर सोमवार को पूर्व घोषणा के तहत हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड […]

विरोध. करीब ढाई घंटे तक भगवानपुर, सराय एवं गोरौल स्टेशनों पर खड़ी रहीं ट्रेनें

खड़ी ट्रेनों में गरमी से परेशान रहे यात्री
हाजीपुर /भगवानपुर : हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन के निर्माण में अपनी जमीन देने वाले किसानों ने शीघ्र नियुक्ति व मुआवजे देने की मांग को लेकर सोमवार को पूर्व घोषणा के तहत हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर घोसवर स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. किसानों ने रेल-चक्का जाम हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किया. पूर्वाह्न 11 से करीब तीन बजे तक किसानों का आंदोलन चलता रहा.
रेल चक्का जाम के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित होते देख रेलवे की ओर से धरना स्थल पर एडीआरएम, सीनियर डीपीओ, रेल कमांडेंट सहित अन्य अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलनरत किसानों से बातचीत की. साथ ही जब रेलवे की ओर धरना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने शीघ्र नियुक्ति का आश्वासन दिया, तब जाकर किसान रेल ट्रैक से हटे और फिर ट्रेनों का परिचालन उक्त रेलखंड पर शुरू हो सका. इस दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर कई ट्रेनें भगवानपुर, सराय सहित अन्य स्टेशनों पर खड़ी रहीं. बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली सुपरफास्ट सहित अन्य ट्रेनें तीन घंटे लेट हुईं.
वहीं दूसरी ओर भगवानपुर स्टेशन पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, सराय स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस एवं गोरौल रेलवे स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे तक खड़ी रही. इन स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों में भीषण गरमी के आलम में यात्री हलकान देखे गये. स्टेशनों पर लगे चापाकलों पर पीने के पानी के लिए यात्रियों की लंबी कतारें रुक-रुक कर लगती रहीं. गरमी से बेचैन यात्रियों की ओर से इन स्टेशनों पर रुक-रुक कर हंगामा भी किया गया. भगवानपुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के मेन गेट के सामने यात्रियों ने हंगामा किया. कार्यालय में काम कर रहे रेलकर्मी मेन गेट का दरवाजा बंद कर लिया और अपना कार्य निबटाते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें