महुआ : थाना क्षेत्र के समसपुरा पंचायत में अपने ही पेड़ में आम तोड़ना एक व्यक्ति को उस वक्त बहुत महंगा पड़ गया, जब भाई ने ही उसपर हमला बोल दिया. इस दौरान हुई मारपीट में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए अनुमंडल हॉस्पिटल में भरती कराया गया. पीड़ित व्यक्ति ने एक आवेदन थाने में देकर दो महिला समेत पांच लोगों को आरोपित किया गया है.
जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत के मोहनपुर धनराज उर्फ खिराचक गांव निवासी ब्रह्मदेव राय अपने बगीचा में लगे पेड़ से एक आम तोड़ लिया. इस पर उनके सहोदर भाई शकलदेव राय ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. जब तक ब्रह्मदेव कुछ समझ सकते कि शकलदेव के पुत्र राहुल कुमार, रवि कुमार के साथ अन्य परिजन भी मौके का फायदा उठा जम कर मारपीट करते हुए ब्रह्मदेव राय उसकी पत्नी सावित्री देवी, पुत्री गीता कुमारी तथा पूजा कुमारी बुरी तरह से घायल कर दिया. मारपीट की आवाज सुन कर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को उठाकर इलाज के लिये अनुमंडल हॉस्पिटल में भरती कराया.