हाजीपुर : हाजीपुर में रविवार को नगर पर्षद का चुनाव शांतिपूर्ण हो गया. पुलिस प्रशासन की चौकसी एवं विभिन्न स्तरों पर की गयी सुरक्षा व्यवस्था के कारण कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. नगर के कुल एक लाख 21 हजार मतदाताओं ने 56 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नगर के कुल 39 […]
हाजीपुर : हाजीपुर में रविवार को नगर पर्षद का चुनाव शांतिपूर्ण हो गया. पुलिस प्रशासन की चौकसी एवं विभिन्न स्तरों पर की गयी सुरक्षा व्यवस्था के कारण कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. नगर के कुल एक लाख 21 हजार मतदाताओं ने 56 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नगर के कुल 39 में 38 वार्डों के लिए चुनाव हो रहा था.
मालूम हो कि वार्ड नंबर एक से नगर पर्षद की पूर्व सभापति रमा निषाद पहले ही निर्विरोध चुन ली गयी हैं. 38 वार्डों में रविवार को हुए मतदान के लिए 110 मतदान केंद्र बनाये गये थे. मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों पर नोक-झोंक और हल्की झड़प की शिकायत मिली, लेकिन प्रशासनिक चौकसी के कारण इन मामलों को तुरंत निबटा लिया गया.
मतदान के दौरान दिन भर पुलिस-प्रशासन की गाड़ियां दौड़ती रही. जिलाधिकारी रचना पाटिल एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने खुद कई मतदान केंद्रों पर जाकर जायजा लिया और घूम-घूम कर मतदान कार्य की मॉनीटरिंग की. उधर अर्धसैनिक बल के जवान बाइकों से गश्ती करते रहे.
दिन भर शहर में रहा सन्नाटा
मतदान के दौरान हाजीपुर शहर में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. शहर के राजेंद्र चौक, गुदरी बाजार, कचहरी रोड, स्टेशन रोड समेत सभी प्रमुख मार्गों पर वीरानी छायी हुई थी. बाजार की प्राय: दुकानें बंद रहीं. मतदान समाप्त होने के बाद शाम को शहर फिर गुलजार हो उठा. मतदान को लेकर बुजुर्ग और नि:शक्त वोटरों का भी उत्साह दिखा. कई मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों और निशक्तों को परिजनों की सहायता से वोट डालने जाते देखा गया. नगर के वार्ड नंबर 20 में बसावन सिंह इनडोर स्टेडियम स्थित दो मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ बनाया गया था, जहां मतदाताओं की सुविधा के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए थे.नगर के वार्ड नंबर सात में मतदान केंद्र संख्या 2 ख पर इवीएम में गड़बड़ी के कारण लगभग एक घंटे तक मतदान कार्य बाधित रहा. वोटिंग शुरू होते ही इवीएम में खराबी आ गयी. दूसरी इवीएम लायी गयी, तब जाकर मतदान शुरू हुआ.