बाल विवाह उन्मूलन पर कार्यशाला का आयोजन
Advertisement
बाल विवाह हर समाज के लिए कोढ़ : प्रखंड प्रमुख
बाल विवाह उन्मूलन पर कार्यशाला का आयोजन गोरौल : बाल विवाह पर एक दिवसीय कार्यशाला जागो बहना स्वंयसिद्धा महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति द्वारा आयोजित की गयी. यह आयोजन गोरौल चीनी मिल के प्रांगण में बने किसान भवन में किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार, विद्यालय समन्वयक शशिभूषण चौधरी, धर्मेंद्र कुमार , प्रधानाध्यापक […]
गोरौल : बाल विवाह पर एक दिवसीय कार्यशाला जागो बहना स्वंयसिद्धा महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति द्वारा आयोजित की गयी. यह आयोजन गोरौल चीनी मिल के प्रांगण में बने किसान भवन में किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार, विद्यालय समन्वयक शशिभूषण चौधरी, धर्मेंद्र कुमार , प्रधानाध्यापक मिथलेश कुमार ,संस्था के मुख्य कार्यपालक अनुराधा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया.
प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह हर समाज के लिए कोढ़ है और कानूनन अपराध भी है. 18 वर्ष से कम उम्र में लड़कियों की शादी नहीं करना चाहिए. कम उम्र में लड़कियों की शादी करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती हैं. शादी -ब्याह के समय महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक रहकर इस कुरीति का डट कर विरोध करना चाहिए. वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा की कमी के कारण बाल विवाह हो रहे हैं.
सभी को शिक्षित करने की जरूरत है. संस्था द्वारा जानकारी दी गयी की सिर्फ वैशाली जिले में 46 प्रतिशत बाल विवाह होते हैं. समाज को जागरूक करना हम सभी का कर्तव्य बनता है. इसी को लेकर संस्था गोरौल प्रखंड में जागरूकता अभियान चला रही है. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के साथ-साथ संस्था से जुड़ी महिलाओं ने भी भाग लिया. संस्था के अध्यक्ष गुलशन कुमारी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया.कार्यक्रम में मिहिर कुमार,संतोष कुमार,मनोहर मुरारी सुनील कुमार पांडेय, राज किशोर चौरसिया,कन्हैया प्रियदर्शी सहित अन्य ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement