महुआ : उत्पाद विभाग की पुलिस ने शनिवार को महुआ पहुंच कर रामराय महुआ गांव में छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान शराब कारोबारी रमेश राय के घर के समीप झाड़ी में अवैध रूप से छिपा कर रखी गयी 21 कार्टन शराब बरामद कर लिया. जिसपर सेल फॉर हरियाणा लिखा था. वही पुलिस को देख धंधेबाज रमेश राय एक बार फिर से भागने में सफल रहा.
मालूम हो कि बीते शुक्रवार की सुबह भी महुआ पुलिस गुप्त सूचना पर सुपौल टरिया गांव से पिकअप बोलेड़ो गाड़ी पर लोड 30 कार्टन शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया था.जबकि एक सप्ताह पूर्व 12 मई को मंगुराही पहाड़पुर गांव से भी 145 कार्टन शराब के साथ दो कारोबारियों को उत्पाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामराय गांव निवासी रमेश राय अवैध रूप से शराब की कारोबार कर रहे हैं.
उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम में उत्पाद अवर निरीक्षक गुंजेश कुमार, सिद्धार्थ कुमार एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया. टीम उक्त गांव में पहुंच कर रमेश राय के घर के समीप स्थित झाड़ी में छापेमारी की, जहां से 21 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. वहीं धंधेबाज रमेश राय भागने में सफल रहा.