12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर सुरक्षा चौकस

चुनावी सरगर्मी . सुरक्षा को ले मजिस्ट्रेटों की हुई तैनाती हाजीपुर : जिला प्रशासन की ओर से हाजीपुर और लालगंज में नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसके लिए 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये हैं. हाजीपुर में 12 और लालगंज में पांच सेक्टर […]

चुनावी सरगर्मी . सुरक्षा को ले मजिस्ट्रेटों की हुई तैनाती

हाजीपुर : जिला प्रशासन की ओर से हाजीपुर और लालगंज में नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसके लिए 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये हैं. हाजीपुर में 12 और लालगंज में पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे. साथ ही हाजीपुर में चार और लालगंज में दो जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दोनों नगर निकायों में एक-एक सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाये गये हैं.
हाजीपुर नगर पर्षद में डीडीसी सर्व नारायण यादव एवं लालगंज नगर पंचायत में अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार को यह प्रभार दिया गया है. इसके अलावे नदी में गश्ती के लिए हाजीपुर में तीन और लालगंज में एक दल का गठन किया गया है. हर गश्ती दल में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. साथ ही क्विक रिस्पांस के लिए पैदल गश्ती दल का भी गठन किया गया है. इसमें थानाध्यक्ष स्तर के पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
दोनों नगर निकायों को मिला कर 49 पेट्रोलिंग कम कनेक्टिंग पार्टी का गठन किया गया है. हाजीपुर में 38 और लालगंज में 11 पीसीसीपी बनायी गयी है. चुनाव कार्यों की निगरानी एवं किसी भी प्रकार की शिकायतों या जानकारी के लिए समाहरणालय सभागार में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. इसके लिए टेलीफोन नंबर 06224-260085 और फैक्स नंबर- 06224-272501 जारी किया गया है.
137 बूथों पर होगा मतदान : नगर निकाय चुनाव के लिए कुल 137 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र में 110 एवं लालगंज नगर पंचायत क्षेत्र में 27 मतदान केंद्र बने है. इसके अलावे हाजीपुर में आठ एवं लालगंज में पांच को मिला कर 13 चलंत मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान केंद्रों पर परदानशीन मतदाताओं की पहचान के लिए हाजीपुर में 36 एवं लालगंज में 20 महिला शिक्षकों को लगाया गया है. हाजीपुर में बसावन सिंह इनडोर स्टेडियम तथा लालगंज में जीए इंटर स्कूल स्थित बूथ को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.
राज्य चुनाव आयोग की ओर से दोनों नगर निकायों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. हाजीपुर नगर परिषद के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर आलोक कुमार तथा लालगंज नगर पंचायत के लिए आरसीडी, पूर्वी चंपारण के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार सुमन बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. एहतियात के तौर पर 843 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. साथ ही चुनाव के दौरान यातायात नियंत्रण के लिए सात स्थानों पर चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें