संपन्न लोगों से राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील की गयी
Advertisement
अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में राशन- केरोसिन पर चर्चा
संपन्न लोगों से राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील की गयी महनार : महनार अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में एसएफसी के गोदाम से तोल कर अनाज न देने,राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की धीमी रफ्तार पर चिंता जताने के साथ-साथ गैस सब्सिडी की तरह संपन्न लोगों से राशन कार्ड सरेंडर करने की […]
महनार : महनार अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में एसएफसी के गोदाम से तोल कर अनाज न देने,राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की धीमी रफ्तार पर चिंता जताने के साथ-साथ गैस सब्सिडी की तरह संपन्न लोगों से राशन कार्ड सरेंडर करने की उपभोक्ताओं से अपील की गयी. एसडीओ रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित अनुश्रवण समिति की बैठक में जनवितरण प्रणाली व्यवस्था को लेकर भी व्यापक चर्चा की गयी. बैठक में जिला पार्षद मनींद्र नाथ सिंह ने कहा कि एसएफसी गोदाम के द्वारा डीलरों को अनाज तौल कर नहीं दिया जाता है, और उसका फायदा डीलर नाजायज तरीके से उठाते है .
उन्होंने उपभोक्ताओं को बहुत कम मात्रा में अनाज देने और तेल डिपो पर प्रति लीटर एक रुपया नाजायज लेने का आरोप लगाया . उन्होंने कहा कि सहदेई बुजुर्ग के दो डीलर राजकिशोर सिंह और सुरेंद्र चौधरी प्रखंड के एमओ के लिए डीलरों से नाजायज राशि की वसूली करते है. बैठक में राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की धीमी रफ्तार पर चिंता जताई गई, और कहा गया कि इसमें तेजी लाएं. इसके अलावे लोगों से अपील किया गया कि जिस प्रकार गैस की सब्सिडी अपनी मर्जी से छोड़ी थी, उसी प्रकार संपन्न लोग अपने राशन कार्ड को सरेंडर कर दें. ताकि गरीबों को राशन कार्ड दिया जा सके.
बैठक में प्रस्ताव पारित कर अनुपस्थित सहदेई एवं जंदाहा के गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों और जंदाहा तेल डिपो के व विरुद्ध कार्रवाई के लिये सरकार को पत्र भेजे जाने की बात कही गयी. बैठक में तीनों प्रखंडो के एमओ, देशरी के कृष्ण मोहन झा, महनार की सविता कुमारी, सहदेई के नीतीश कुमार, जिला पार्षद मनिंद्र नाथ सिंह, कुशेश्वर हाजरा, प्रखंड प्रमुख देशरी के राजन्म राय, सहदेई की रेणु देवी, विधायक प्रतिनिधि श्याम राय, रामबच्चन सिंह, प्रेमशंकर शर्मा, हेत कुमार पासवान, श्यामबाबू साह, गोड़ी इंटरप्राइजेज के सुनील कुमार, एसएफसी के गोदाम प्रबंधक आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement