29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

दुखद. मुआवजे के लिए उग्र लोगों ने जाम किया हाजीपुर-छपरा बाइपास हाजीपुर : गुरुवार की सुबह करीब 7.30 बजे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक पर सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना नगर थाने के हाजीपुर-छपरा बाइपास सड़क पर न्यू गंडक पुल स्थित चेकपोस्ट के पास हुई. चालक ट्रैक्टर […]

दुखद. मुआवजे के लिए उग्र लोगों ने जाम किया हाजीपुर-छपरा बाइपास

हाजीपुर : गुरुवार की सुबह करीब 7.30 बजे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक पर सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना नगर थाने के हाजीपुर-छपरा बाइपास सड़क पर न्यू गंडक पुल स्थित चेकपोस्ट के पास हुई. चालक ट्रैक्टर को सड़क पर छोड़ कर फरार हो गया. मृतक सुरजन पासवान सदर थाने के बलवा कोआरी के चकनियामद निवासी सिंघारी पासवान का पुत्र है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-छपरा बाइपास को जाम कर वाहनों का परिचालन घंटों ठप रखा.
आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे सदर थाने की पुलिस द्वारा मुआवजा व ट्रैक्टरचालक पर कार्रवाई करने का आश्वासन देने पर लोगों ने सड़क जाम हटाया, तब जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह युवक सुरजन अपने गांव चकनियामद से सोनपुर-बैजलपुर के लिए बाइक निकला था.
करीब 7.30 बजे न्यू गंडक पुल पर स्थित चेकपोस्ट के पास प्याज की बोरियां लादे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. युवक कुछ देर तक सड़क पर पड़ा छटपटाता रहा और फिर उसकी मौत हो गयी. कुछ ही देर में घटनास्थल पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जुट गये. परिजनों को घटना की सूचना मिलने पर मृतक के गांव से काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे. इसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को बाइपास पर रखकर जाम कर दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
ढाई घंटे तक छपरा बाइपास रहा जाम : बाइक सवार युवक की मौत के बाद करीब ढाई घंटे तक आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-छपरा बाइपास को जाम रखा. जाम के दौरान पटना व छपरा दोनों ओर से आनेवाले बड़े व छोटे वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इस दौरान वाहनचालकों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बाद में पुलिस की ओर से आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित लोग सड़क से हटे और पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची.
परिजनों के विलाप से सभी थे मर्माहत
युवक की मौत की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने जब सड़क पर रखे शव से लिपटकर रोना शुरू किया, तो घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गयीं. परिजनों में घटना को लेकर काफी आक्रोश भी था. मृतक के पिता जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो बेटे का शव देखते ही अचेत हो गये.
परिजनों में शामिल अन्य सदस्यों का भी रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के 11 वर्षीय पुत्र जितेंद्र पासवान ने बताया कि उसके पिता राजमिस्त्री का काम करने के साथ-साथ मकान निर्माण का ठेका भी लिया करते थे. मृतक के गांव के लोगों के बीच यह भी चर्चा थी कि अब उसकी पत्नी व दो पुत्रों की परवरिश कौन करेगा और कैसे होगी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें