21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवानपुर थाने के चौकीदार की मिली लाश

भगवानपुर : भगवानपुर थाने के वारिसपुर गांव के पास भगवानपुर थाने के चौकीदार विकाऊ राय का शव वारिसपुर गांव स्थित एक कद्दू के खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक वारिसपुर गांव निवासी दहाउर राय का 45 वर्षीय पुत्र व भगवानपुर थाने में चौकीदार के पद पर पदस्थापित था. सूचना मिलने पर […]

भगवानपुर : भगवानपुर थाने के वारिसपुर गांव के पास भगवानपुर थाने के चौकीदार विकाऊ राय का शव वारिसपुर गांव स्थित एक कद्दू के खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक वारिसपुर गांव निवासी दहाउर राय का 45 वर्षीय पुत्र व भगवानपुर थाने में चौकीदार के पद पर पदस्थापित था. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने पहुंची. थाना के सभी कर्मियों ने शव पर फूल-माला चढ़ाया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

घटना के संबंध में इंसपेक्टर लालगंज मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव पर किसी तरह के खरोंच या दाग नहीं हैं. इससे स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि इसकी मृत्यु कैसे हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं पुलिस के अनुसंधान के बाद ही मृत्यु के कारण स्पष्ट हो सकेंगे. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है. घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि बुधवार की शाम करीब सात बजे घर से वरदी पहनकर वह ड्यूटी के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा.

घर के लोगों ने उसकी खोजबीन करने पर भी पता नहीं चला, तो इसकी सूचना भगवानपुर पुलिस को दी गयी थी. खोजबीन के क्रम में ही गुरुवार की अहले सुबह गांव के ही किसी महिला की नजर खेत में पड़े शव पर पड़ी तथा तत्काल इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही परिजन दहाड़ मारते हुए घटना स्थल पर पहुंच गये. घटना की सूचना आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी.

परिजनों ने बताया कि मृतक विकाऊ को किसी से कोई झगड़ा या मतभेद नहीं था. लेकिन, इनकी किसी ने हत्या कहीं अन्यत्र कर साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को कद्दू के खेत में लाकर रख दिया. घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीण हत्या को लेकर तरह-तरह की आशंका जाहिर कर रहे थे. कुछ लोग यह भी आशंका जता रहे थे कि किसी ने शराब में जहर मिला कर पिला दिया होगा, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी होगी, इसके बाद शव को उसके ही खेत में लाकर रख दिया होगा.

वहीं, कुछ लोगों को यह भी आशंका है कि क्षेत्र के किसी अपराधी को पकड़वाने में पुलिस को सहयोग करने को लेकर घटना को अंजाम दिया गया होगा. मृतक विकाऊ के पिता दहाउर राय भी भगवानपुर थाने में ही चौकीदार थे. उनकी सेवानिवृत्ति के बाद विकाऊ को चौकीदार की नौकरी हुई थी. भाई में वह अकेला था तथा उसे दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें