21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरजिला अपराधी विकास गिरफ्तार

लूट, डकैती, हत्या सहित कई संगीन मामलों का है आरोपित महनार : वैशाली सहित कई जिलों में संगीन घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बना अंतरजिला कुख्यात अपराधी विकास वर्णवाल आखिरकार गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. महनार एएसपी के नेतृत्व में महनार थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ सूचना […]

लूट, डकैती, हत्या सहित कई संगीन मामलों का है आरोपित

महनार : वैशाली सहित कई जिलों में संगीन घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बना अंतरजिला कुख्यात अपराधी विकास वर्णवाल आखिरकार गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. महनार एएसपी के नेतृत्व में महनार थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ सूचना के आधार पर उसे महनार स्टेट बैंक के पास दबोच लिया. विकास के खिलाफ वैशाली के कई थानों सहित छपरा, कटिहार आदि जिलों में लूट, हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं.
लंबे समय से महनार समेत कई थाने की पुलिस विकास को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन हर बार वह चकमा देकर भागने में सफल हो जा रहा था. पुलिस गिरफ्त में आया विकास महनार नगर पंचायत के वार्ड सात का रहने वाला है. महनार थाने की पुलिस उसे सरगरमी से तलाश कर रही थी.
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसके घर की कुर्की-जब्ती भी कर चुकी थी. पुलिस से बचने के लिए इन दिनों वह हाजीपुर में रह रहा था. समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र स्थित ससुराल में उसने अपना आश्रय बना रखा है. पुलिस ने उसकी यामहा बाइक जब्त कर ली है.
विकास के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज मामले :
विकास वर्णवाल के खिलाफ वैशाली जिले के महनार थाने में कांड संख्या 54/09 के तहत चोरी, कांड संख्या 107/ 15 के तहत डकैती, हाजीपुर नगर थाना में कांड संख्या 502/12 के तहत डकैती, कांड संख्या 489/12 के तहत आर्म्स एक्ट, हाजीपुर सदर थाने में कांड संख्या 147/ 08 के तहत चोरी, लालगंज थाना में कांड संख्या 187/12 के तहत चोरी, छपरा जिले के सोनपुर थाना में कांड संख्या 112/09, 131/09, 367/10 और 308/10 के तहत चोरी सहित विभिन्न मामले दर्ज हैं. कटिहार जिले के विभिन्न थानों में भी विकास के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं.
जिले के दर्जनों कांडों में वांछित अभियुक्त विकास वर्णवाल की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. उसके अापराधिक इतिहास को खंगालने के लिए अन्य जिलों की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. जिले में घटित अापराधिक घटनाओं में उसके सहयोगियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस की एक टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
उपेंद्र नाथ वर्मा, एएसपी, महनार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें