हाजीपुर : एनएच पर चलती वाहन को लूटने वाले अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गिरोह के आठ सदस्यों को धर दबोचा. गिरोह के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बीते 9 मई को भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव के समीप पिकअप वैन से वोल्टास कंपनी के लूटे गये सामान को महनार थाना क्षेत्र के रुपसपुर गांव स्थित गोदाम से बरामद कर लिया. गिरोह के पकड़े गये आठ सदस्यों में वैशाली के पांच जबकि समस्तीपुर,
बलिया और मुजफ्फरपुर के एक-एक सदस्य शामिल हैं. गिरोह का मास्टरमाइंड बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के रसरा गांव का रहने वाला है, जो हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के शहजाद अंदर किला मोहल्ला में किराया पर रह कर गिरोह का संचालन करता था. गिरोह के तार झारखंड के हजारीबाग, यूपी और अन्य राज्यों में स्थित शो-रूम के संचालकों से जुड़ा हुआ था़ पुलिस ने समस्तीपुर में गिरोह के ठिकाने पर छापेमारी की और वहां गोदाम में छिपा कर रखा गया 15 डीप फ्रीजर,
तीन एसी, एक वाशिंग मशीन, एक बोलेरो, पांच मोबाइल, गोदाम की चाबी और अन्य वाहनों को खोलने में प्रयुक्त किया जाने वाला मास्टर चाबी सहित चाबी का गुच्छा बरामद किया. वैशाली पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह का मास्टरमाइंड दीपक कुमार सिंह उर्फ सोनु ,वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के सहजाद अंदरकिला मुहल्ले के अविनाश कुमार, पावर हाउस कॉलोनी मोहल्ले के राज कुमार उर्फ पंकज कुमार और उसी मोहल्ले के लाला कुमार उर्फ नंदलाल, जंदाहा थाने के अरनिया गांव निवासी सुनील कुमार, बोलेरो का चालक सह सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के विहजानी गांव निवासी भागवत साह, मुजफ्फरपुर जिले के गाय घाट थाना क्षेत्र के बेरुआ गांव निवासी सह पिकअप वैन का चालक नीतीश कुमार उर्फ राज पराशर और समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह उर्फ प्रमोद कुमार चौहान शामिल हैं.