खड़े ट्रक में बोलेरो ने मारी टक्कर
Advertisement
हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर हादसे में एक की मौत
खड़े ट्रक में बोलेरो ने मारी टक्कर महुआ/सराय : सराय थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर स्थित नीरपुर पताढ़ पेट्रोल पंप के समीप बीती रात करीब दो बजे उक्त मार्ग पर खड़ी एक ट्रक में पीछे से बोलेरो के टक्कर मार देने से बोलेरो पर सवार एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो […]
महुआ/सराय : सराय थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर स्थित नीरपुर पताढ़ पेट्रोल पंप के समीप बीती रात करीब दो बजे उक्त मार्ग पर खड़ी एक ट्रक में पीछे से बोलेरो के टक्कर मार देने से बोलेरो पर सवार एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बोलेरो में सवार शेष पांच यात्रियों के घायल होने के बाद उनका इलाज महुआ के एक निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार उक्त जगह पर खड़ी ट्रक नंबर बीआर 25 जी-3949 का गुल्ला टुट जाने की वजह से शाम से वह ट्रक वहां खड़ी थी. महुआ थाना क्षेत्र के शाहपुर चंदन गांव के अब्दुलपुर चौक निवासी सभी बोलेरो सवार यात्री अपने किसी रिश्तेदार के यहां पटना जा रहे थे
. बोलेरो पर छह यात्री सवार थे. बोलेरो का नंबर बीआर 31 पी ए-0727 है. बोलेरो सवार सभी यात्री पटना की ओर जा ही रहे थे. इसी बीच बोलेरो के चालक को झपकी आने लगी. चालक को झपकी आने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़ी लोडेड ट्रक में टक्कर मार दी. दो वाहनों के टकराने से जोर की आयी आवाज सुन पेट्रोल पंप कर्मी घटना स्थल की ओर दौड़े. पेट्रोल पंप कर्मियों ने सभी घायलों को क्षतिग्रस्त बोलेरो से बाहर निकाला. उनमें से एक यात्री स्व. द्वारिका सिंह के पुत्र पचास वर्षीय गणेश सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. आनन-फानन में सभी घायलों को महुआ स्थित आलोक नर्सिंग होम में इलाज के लिए भरती कराया गया.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस अवर निरीक्षक कन्हैया तिवारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. साथ ही पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. सराय थानाध्यक्ष रमण कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. अगली कार्रवाई जांच के बाद की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement