हाजीपुर : गया में पदस्थापित जीआरपी के एक हवलदार की मंगलवार को सोनपुर स्टेशन के पास ट्रेन में ही अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गयी. मृतक हवलदार मो. कैसर अली भागलपुर जिले का रहनेवाला बताया गया है. जानकारी के अनुसार वह सीवान किसी विभागीय प्रशिक्षण को लेकर गया हुआ था. मंगलवार को मौर्य एक्सप्रेस से हाजीपुर लौट रहे थे.
जीआरपी के उक्त हवलदार को हाजीपुर स्टेशन पर उतर कर गया के लिए गाड़ी पकड़नी थी. इसी बीच सोनपुर स्टेशन के पास ट्रेन में ही तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गयी. साथी यात्री जब तक इसकी सूचना किसी को देते, तब तक ट्रेन हाजीपुर पहुंच चुकी थी. स्टेशन पर साथी यात्रियों ने हवलदार की मौत की सूचना स्टेशन मास्टर व आरपीएफ को दी.