देसरी (वैशाली) : चांदपुरा ओपी क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम में दो महिलाआें के बीच घरेलू विवाद में एक बच्चे के शरीर पर मिट्टी तेल डाल कर कर पड़ोसी ने आग लगा कर जला दिया. इससे घायल बच्चे की इलाज के दौरान रविवार को पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक जहांगीरपुर शाम निवासी उमेश राय का 10 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार था. घटना को लेकर मृतक के पिता उमेश राय ने चांदपुरा ओपी में पड़ोसी मनीष कुमार, जयमंगल राय, सुबोध राय,
गीता देवी और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ अपने पुत्र की जला कर हत्या कर देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि उसका बड़े पुत्र नीतीश कुमार को पड़ोस के जयमंगल राय का पुत्र मनीष कुमार ने 11 मई की शाम में बुला कर अपने घर ले गया और उसके शरीर पर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दी. इसके बाद जख्मी हालत में नीतीश को सभी ने घर पर लाकर रख दिया और भाग गये. उसे घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच में इलाज कराने के बाद परिजन ने निजी अस्पताल में भरती कराया, जहां 14 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना का कारण बच्चे के पिता ने बताया कि घटना से दो घंटे पहले मृतक की मां गनिता देवी और पड़ोस के जयमंगल राय की पत्नी गीता देवी के साथ घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था.