दुखद . मौसेरे भाई के साथ युवक साइकिल से घर आ रहा था
Advertisement
सड़क हादसे में युवक की मौत
दुखद . मौसेरे भाई के साथ युवक साइकिल से घर आ रहा था भगवानपुर (वैशाली) : थाना क्षेत्र के गोढ़िया लालगंज मार्ग पर गोढ़िया गांव के समीप सोमवार को ट्रैक्टर से कुचल कर एक साइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी. मृत युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोढ़िया चमन गांव निवासी […]
भगवानपुर (वैशाली) : थाना क्षेत्र के गोढ़िया लालगंज मार्ग पर गोढ़िया गांव के समीप सोमवार को ट्रैक्टर से कुचल कर एक साइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी. मृत युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोढ़िया चमन गांव निवासी स्व लौंगी मल्लिक का 24 वर्षीय पुत्र रमेश मल्लिक बताया गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक घटना स्थल पर ही गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मिट्टी से लदा ट्रैक्टर पश्चिम दिशा की ओर से आ रहा था.
उसी दौरान रमेश मल्लिक अपने मौसेरे भाई कटहारा ओपी थाना क्षेत्र के अड़रा गांव निवासी राजेश मल्लिक को साइकिल पर बैठा कर अपने घर जा रहा था कि उक्त गांव के समीप ट्रैक्टर के चालक अपना संतुलन खो दिया और रमेश मल्लिक की साइकिल में ठोकर मार दी, जिससे रमेश साइकिल से नीचे गिर गया आैर उसके शरीर पर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ गया, जिससे उसकी मृत्यु कुचल कर घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि साथ रहे मौसरा भाई राजेश उल्टी दिशा में गिरने के कारण बच गया.
घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया तथा ट्रैक्टर को भी अपने कब्जे में कर लिया. घटना स्थल पर पहुंचे ही बीडीओ, भगवानपुर नरेंद्र प्रसाद ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये एवं मुखिया पति जय कुमार ठाकुर ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दो हजार रुपये मृतक के परिजनों को दिये.
दो साल पहले हुई शादी परिजनों में कोहराम
मालूम हो कि रमेश की शादी दो वर्ष पूर्व ही हुई थी. उसकी छह माह की एक पुत्री है. मृत्यु की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी रंजू देवी और बूढ़ी मां का रो -रो कर बुरा हाल हो गया. पत्नी रंजू के गोद में रही छह माह की बच्ची कभी अपने मां की मुंह की ओर तो कभी उसके घर के समीप जमा लोगों की भीड़ की ओर देख रही थी. उसे क्या पता कि अब उसके पिता इस दुनिया में नहीं रहे.
मृतक रमेश के पिता की मृत्यु पूर्व में ही हो चुकी थी. घर में अब एक बूढ़ी मां, पत्नी और छह माह की दुधमुही बच्ची ही रह गयी है. रमेश गोरौल चौक के समीप हरसेर स्थित पेट्रोल पंप एवं ढावा में स्वीपर का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना से पहले वह अपना कार्य निबटा कर घर आ रहा था कि उसी दौरान घटना घटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement