देसरी(वैशाली) : ससुराल वालों ने पहले विवाहिता की हत्या कर दी, फिर उसकी दो वर्षीय पुत्री को अगवा करने का प्रयास किया. जैसे ही बच्ची को उठा कर बाइक से लेकर भागने लगे , ग्रामीण जुट गये और दोनों अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया. घटना थाना क्षेत्र के खोकसा बुजुर्ग की है. खोकसा बुजुर्ग निवासी धीरज कुमार सिंह ने ससुरालोंवालों पर आरोप लगाया कि उनकी 29 वर्षीया पुत्री विनती कुमारी की हत्या ससुराल वालों ने पांच मई को पटना में कर दी थी. रविवार की शाम छह बजे दो युवक स्कूटी पर आये
और विनीता की इकलौती पुत्री दो वर्षीया इशिता का अपहरण करने के उद्देश्य से उसे दुकान पर बैठे नाना की गोद से खींच कर बाइक पर बैठा लिया और उसे लेकर भागने का प्रयास करने लगे. शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े और दोनों को पकड़ लिया. फिर पुलिस को बुला कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम गुंजन कुमार मिश्रा, पिता सुशील कांत मिश्रा रोसड़ा जिला समस्तीपुर एवं दूसरे ने संजीव कुमार, पिता गणेश नारायण चौधरी कुशेश्वर स्थान जिला दरभंगा बताया. इस संबंध में धीरज कुमार सिंह ने दोनों पर देसरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है,
जिसमें कहा है कि दोनों उनकी पुत्री की हत्या करने में उनके परिजनों का सहयोग किया था और फिर पुत्री को अगवा कर ले जाने के प्रयास में लगे थे. मालूम हो कि विवाहिता विनीता की हत्या को लेकर उसके पिता धीरज कुमार सिंह ने कंकड़बाग थाने में पति शुभम कुमार सिंह, मोनू एवं अज्ञात दोस्त, ससुर, सास एवं ननद पर विनीता की गला दबा कर हत्या कर देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को जेल सोमवार को जेल भेज दिया गया है.