बिदुपुर : सोमवार की दोपहर भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक महिला से उचक्कों ने 30 हजार रुपये छीने लिये. हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग के मायाराम हाट के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पीड़िता मधुरापुर निवासी फगुनी शर्मा की पत्नी अनीता देवी ने बताया कि बिदुपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 30 हजार रुपये निकाल कर वह मायाराम हाट पर उतरी. थोड़ी दूर पैदल चली ही थी कि हाथ में लिये रुपये से भरे थैले को अचानक अपराधियों ने झपट कर छीन लिया.
घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दूसरे युवक के साथ पश्चिम की ओर भाग गया. महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. इसकी सूचना महिला ने पुलिस को दी. महिला ने बताया कि उसके पति कोलकाता में काम करते हैं और महाजन के बकाये रुपये देने वास्ते पति ने पैसे भेजे थे, जो बैंक से निकाल कर घर जा ही रही थी कि उचक्कों ने छीन लिये.मालूम हो कि पंजाब नेशनल बैंक में उचक्के टकटकी लगाये रहते है. खासकर मोटी रकम निकालने वाली महिलाओं को निशाना बनाते हैं. पुलिस इन मामलों में एफआइआर दर्ज कर केवल खानापूर्ति करती है. इन अपराधों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता.