महुआ : महुआ बाजार के पुल रोड में गांधी स्मारक चौक के समीप उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गयी जब साइड लेने के दौरान एक ट्रक चालक ने गाड़ी से उतर कर कार चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उक्त स्थान पर अफरातफरी की माहौल उत्पन्न हो गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम महुआ बाजार में लगी भीषण जाम से पूरा बाजार अस्त-व्यस्त हो गया,
जिस कारण आम लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं समस्तीपुर की ओर से आयी एक ट्रक चालक ने गांधी स्मारक चौक के समीप सामने से आ रही कार चालक को चकमा देकर गाड़ी आगे बढ़ा दिया. जब कार चालक ने विरोध किया तो ट्रक से उतर उसके साथ हाथापाई शुरू कर दिया, जिस कारण अफरातफरी मच गयी.
मौके पर पहुंचे बाजार के व्यवसायी सुमित सहगल, कमल किशोर, अजय ठाकुर, मोनू महतो, संजीव सागर के साथ अन्य ने दोनों चालकों के बीच बीच-बचाव करा मामले को शांत कराया. वहीं सड़क जाम के बावजूदपुलिस काफी दूर तक दिखाई नहीं दी, जिस कारण बाजार समेत आस पास के लोगो ने पुलिस के कार्य के प्रति असंतोष जाहिर की है.