19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने की कवायद

हाजीपुर : जिले में शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कप्तान ने विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है. खास कर दियारा क्षेत्रों में संचालित देशी शराब के भट्ठियों के संचालकों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक रणनीति बनायी है. इसी कड़ी में एसपी के निर्देश पर चार टीम का […]

हाजीपुर : जिले में शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कप्तान ने विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है. खास कर दियारा क्षेत्रों में संचालित देशी शराब के भट्ठियों के संचालकों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक रणनीति बनायी है. इसी कड़ी में एसपी के निर्देश पर चार टीम का गठन किया गया है.

टीम अहले सुबह और शाम छह बजे के बाद चिह्नित क्षेत्रों में छापेमारी और तलाशी अभियान चलायेगी. इस दौरान टीम दियारा क्षेत्रों के साथ-साथ नदी के किनारे संचालित देशी शराब बनाने की भट्ठियों को ध्वस्त करेगी और इस सिलसिले में चिह्नित धंधबाजों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी. देशी शराब के निर्माण और धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. चारों टीम की मॉनीटरिंग स्वयं एसपी करेंगे. पहली टीम का नेतृत्व हाजीपुर के एएसपी रशीद जमां करेंगे.

दूसरी टीम का नेतृत्व महनार के एएसपी उपेंद्र वर्मा करेंगे. महुआ के एएसपी उपेंद्र कुमार राय तीसरी टीम का नेतृत्व करेंगे, वहीं, चौथी टीम का नेतृत्व डीआइओ इंस्पेक्टर दिलीप कुमार करेंगे. छापेमारी के दौरान टीम के साथ संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष के अलावा सैप व पुलिस बल शामिल होंगे.
पूर्ण रूप से बंद होगा शराब का धंधा
उत्पाद विभाग और पुलिस द्वारा दियारा क्षेत्र में जब भी छापेमारी की जाती है तब प्रचुर मात्रा में महुआ जावा और तैयार देशी शराब बरामद होती है. इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि दियारा क्षेत्र में देशी शराब बनाने का धंधा धड़ल्ले से किया जा रहा है. चार टीमोंं का गठन किया गया है. दियारा क्षेत्र में एक टीम प्रतिदिन छापेमारी व तलाशी अभियान चलायेगी. यह अभियान तब तक चलेगा, जब तक जिले में पूर्ण रूप से शराब का धंधा बंद नहीं हो जायेगा.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें