10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज लेनेवाली शादी का होगा बहिष्कार

बैकुंठपुर : जिले के पूर्वांचल में दहेज प्रथा व बाल विवाह के विरुद्ध जीविका समूह की दीदियों ने अपनी मुहिम शुरू कर दी है. इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाने सहित कई आवश्यक मुद्दों पर निर्णय लिया गया है. बैकुंठपुर प्रखंड के मटियारी गांव में एक बैठक में जीविका समूह की दीदियों ने कहा कि […]

बैकुंठपुर : जिले के पूर्वांचल में दहेज प्रथा व बाल विवाह के विरुद्ध जीविका समूह की दीदियों ने अपनी मुहिम शुरू कर दी है. इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाने सहित कई आवश्यक मुद्दों पर निर्णय लिया गया है. बैकुंठपुर प्रखंड के मटियारी गांव में एक बैठक में जीविका समूह की दीदियों ने कहा कि वे प्यारेपुर पंचायत में घर-घर जाकर दहेज प्रथा को समाप्त करने तथा बाल विवाह रोकने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगी. बुजुर्गों के बाद युवकों और युवतियों से भी बिना दहेज लिये शादी करने के लिए प्रेरित करेंगी.

अभिभावकों से कम उम्र में लड़के-लड़कियों की शादी नहीं करने की सलाह भी देंगी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि बाल विवाह या दहेज लेकर शादी करने के मामले सामने आते हैं, तो वे इसका विरोध करेंगी. साथ ही वैसे शादी-विवाह का सामाजिक स्तर पर बहिष्कार भी करेंगी. बैठक में निक्कू देवी, अध्यक्ष रूबी देवी, सचिव लालमती देवी, कोषाध्यक्ष अनीता देवी, सदस्य देवंती देवी, उर्मिला देवी, रेखा देवी, शारदा देवी, गीता देवी व पूनम देवी सहित जीविका समूह की सैकड़ों दीदियों ने भाग लिया.

जीविका समूह के सदस्यों को स्थानीय मुखिया सुनीता देवी भरपूर सहयोग कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें