देसरी : सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के शोखोपुर निवासी डीलर सुरेश प्रसाद सिंह की मौत गुरुवार की रात्रि में हाजीपुर-महनार पथ एसएच-93 पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के रजासन में पिकअप की ठोकर से हो गयी थी. घटना उस वक्त हुर्इ जब वह हाजीपुर के मीनापुर में आयोजित एक शादी समारोह से लौट रहा था. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इधर शुक्रवार की सुबह जैसे ही ग्रामीणों को डीलर की मौत होने की सूचना मिली कि सभी अंधराबड़ चौक पहुंच गये एवं एनएच 103 पर बांस बल्ला और टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण सदर अस्पताल से शव आने के बाद सड़क पर रख मुआवजे की मांग करने लगे.
जाम की सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष सुजीत कुमार, युवा राजद अध्यक्ष रविन राय, पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र राय, उपेंद्र राय, जिला पार्षद जसवीर कुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सुमन ने जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाना चाहा, लेकिन ग्रामीणों ने एसडीओ एवं बीडीओ को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
चार घंटे बाद जाम स्थल पर पहुंचे बीडीओ धीरज कुमार ने तत्काल बीस हजार रुपये दिये एवं चार लाख रुपया मुआवजा तथा पुत्र को अनुकंपा पर जनवितरण प्रणाली की दुकान आवंटित करने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीणों ने सड़क जाम को समाप्त किया.
इस दौरान एनएच लगभग चार घंटो तक जाम रहा, जिस कारण एनएच से होकर गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतारे लग गयी थी. मालूम हो कि मृतक डीलर के दो पुत्र एवं एक पुत्री हैं. शेखोपुर निवासी स्वर्गीय कमल सिंह के सबसे बड़े पुत्र मृतक सुरेश प्रसाद सिंह थे. वहीं सबसे छोटे पुत्र राजकिशोर सिंह है, जो युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष हैं. सुरेश प्रसाद सिंह के दो पुत्र एवं एक पुत्री है, जिसमें सभी का विवाह हो चुका है.
नेताओं ने मुआवजे की की मांग : लोजपा नेता चंदन यादव, मुखिया सरोज कुमारी, अरुण सिंह, राजद नेता संजय राय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष साकेश कुमार सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, सुधीर बाबा, संजार आलम, मो मिराज, प्रमुख रेणू देवी ने राज्य सरकार से मृतक के परिजनों को दस लाख रुपये एवं अनुकंपा पर जनवितरण प्रणाली की दुकान देने की मांग की है.