महुआ : दरवाजा लगाने के बाद बारातियों की हुई खूब सेवा सत्कार व दूल्हे के परिजनों को मिली मान-सम्मान के बाद जब मंडप पर शादी करने गये दूल्हे राजा को देखते ही दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया और खुद मंडप से गायब हो गयी. उक्त घटना की चर्चा क्षेत्र में जोर-शोर से जारी है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहनपुर धनराज उर्फ खीराचक गांव निवासी दीनाराम के पुत्र सुनील कुमार की शादी को लेकर बारात समसपुरा गांव बीती रात गयी थी,
जहां दरवाजा लगने के बाद बरातियों के सेवा सत्कार व परिजनों के हुई खूब मान-सम्मान के बाद जब शादी करने के लिए दूल्हा राजा मंडप पर गया तो निरीक्षण हो रहा था. तभी लड़की लड़के को अस्वस्थ बताते हुए शादी करने से इनकार करती हुई शादी मंडप से गायब हो गयी. इस दौरान मौके पर अफरातफरी की माहौल हो गयी. लड़का के चाचा महेश राम ने बताया कि शादी के पूर्व पांच-पांच बार लड़के को देखने के बाद लड़की पक्ष द्वारा उक्त हरकत कर प्रतिष्ठा को धूमिल किया गया है. इस घटना की चर्चा क्षेत्र में जोर-शोर से हुई.