वैशाली : भगवान बुद्ध के संदेश आज भी प्रासंगिक है. इनके द्वारा दी गयी शांति के संदेशों को अपना कर ही आपसी भाईचारा कायम होगा और देश आगे बढ़ेगा. ये बातें स्थानीय विधायक राज किशोर सिंह ने वैशाली के ऐतिहासिक रेलिक स्तूप में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बौद्ध भिक्षुओं द्वारा की गयी पूजा-अर्चना के बाद अपने संबोधन में कहीं.
उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध और महावीर के बताये रास्ते अहिंसा परमो धर्म एवं जियो ओर जीनो दो पर चल कर ही पूरा देश ही नहीं विश्व मे शांति कायम की जा सकती है. हमलोग बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि ये दोनों अनमोल रत्न, जिनकी एक की जन्म स्थली ओर एक कि कर्मस्थली वैशाली ही है. वहीं थाई मंदिर वैशाली के प्रधान पुजार डॉ. पीसी चंद्रा ने उपस्थित बौद्ध भिक्षुओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को त्रिशरण एवं पंचशील का पाठ पढ़ाया. साथ ही उपसम्पदा समाधान भी कराया.
इससे पहले अहले सुबह में बौद्ध भिक्षुओं, स्कूली छात्र छात्राओं एवं स्थानीय लोगो द्वारा प्रभातफेरी थाई मंदिर से निकाली गयी, जो श्रीलंका मंदिर वियतनाम मंदिर अभिषेक पुष्करणी होती हुई रेलिक स्तूप पहुंची. प्रभातफेरी के दौरान बौद्ध भिक्षुओं द्वारा बुद्धम शरणम गच्छामी धम्म शरणम गच्छामी सरितम शरणम गच्छामी. जैसे मंत्रों के उच्चारण से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. इस मौके पर बनवारी प्रसाद, डॉ रामनरेश राय, विनय पासवान, मुखिया मच्छू राम सहित कई लोग मौजूद थे.