18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हुई पूजा-अर्चना

वैशाली : भगवान बुद्ध के संदेश आज भी प्रासंगिक है. इनके द्वारा दी गयी शांति के संदेशों को अपना कर ही आपसी भाईचारा कायम होगा और देश आगे बढ़ेगा. ये बातें स्थानीय विधायक राज किशोर सिंह ने वैशाली के ऐतिहासिक रेलिक स्तूप में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बौद्ध भिक्षुओं द्वारा की गयी पूजा-अर्चना के […]

वैशाली : भगवान बुद्ध के संदेश आज भी प्रासंगिक है. इनके द्वारा दी गयी शांति के संदेशों को अपना कर ही आपसी भाईचारा कायम होगा और देश आगे बढ़ेगा. ये बातें स्थानीय विधायक राज किशोर सिंह ने वैशाली के ऐतिहासिक रेलिक स्तूप में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बौद्ध भिक्षुओं द्वारा की गयी पूजा-अर्चना के बाद अपने संबोधन में कहीं.

उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध और महावीर के बताये रास्ते अहिंसा परमो धर्म एवं जियो ओर जीनो दो पर चल कर ही पूरा देश ही नहीं विश्व मे शांति कायम की जा सकती है. हमलोग बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि ये दोनों अनमोल रत्न, जिनकी एक की जन्म स्थली ओर एक कि कर्मस्थली वैशाली ही है. वहीं थाई मंदिर वैशाली के प्रधान पुजार डॉ. पीसी चंद्रा ने उपस्थित बौद्ध भिक्षुओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को त्रिशरण एवं पंचशील का पाठ पढ़ाया. साथ ही उपसम्पदा समाधान भी कराया.

इससे पहले अहले सुबह में बौद्ध भिक्षुओं, स्कूली छात्र छात्राओं एवं स्थानीय लोगो द्वारा प्रभातफेरी थाई मंदिर से निकाली गयी, जो श्रीलंका मंदिर वियतनाम मंदिर अभिषेक पुष्करणी होती हुई रेलिक स्तूप पहुंची. प्रभातफेरी के दौरान बौद्ध भिक्षुओं द्वारा बुद्धम शरणम गच्छामी धम्म शरणम गच्छामी सरितम शरणम गच्छामी. जैसे मंत्रों के उच्चारण से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. इस मौके पर बनवारी प्रसाद, डॉ रामनरेश राय, विनय पासवान, मुखिया मच्छू राम सहित कई लोग मौजूद थे.

महुआ. महुआ स्थित चंचल सुमण अस्पताल द्वारा फुलवरिया में स्थापित की गयी चंचल सुमन बुद्धा इंस्टीट्यूट के परिसर में महात्मा बुद्ध के भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया. संस्थान के संस्थापक डॉ सुमन सिन्हा के अध्यक्षता में आयोजित की गयी प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए वैशाली गढ़ से आये बौद्ध भिक्षुओं ने बुद्ध के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित अर्पित तथा पूजा पाठ कर प्रतिमा का अनावरण किया.
पटेढ़ी बेलसर. बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रखंड के बेलवर गांव के सती स्थान पर दीपोत्सव तथा महाआरती का आयोजन किया गया. बड़ी तादाद में मौजूद महिलाओं ने दीप की आरती कर बुद्ध का बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. चपाल चैत्य सती धाम में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान समाज सेवी चंदेश्वर प्रसाद सिंह, विनय कुमार सिंह, नवीन कुमार, चमचम सिंह, अजीत कुमार, हरेंद्र तिवारी सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें