महुआ : प्रखंड क्षेत्र की गौसपुर चकमजाहिद पंचायत शंकरपुर गांव स्थित पंचायत उपस्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक नवसृजित विद्यालय पर विगत 8 माह पूर्व बरगद का पेड़ गिर गया था. गिरे बरगद के पेड़ को अभी तक नहीं हटाये जाने से स्कूली बच्चों को पठन-पाठन करने में परेशानी हो रही है, जबकि आठ माह से उपस्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा है.
जानकारी के अनुसार विगत 8 माह पूर्व उप स्वास्थ्य केंद्र, काली मंदिर तथा विद्यालय पर एक बरगद का विशाल पेड़ अचानक तीन कई भागों में बटकर गिर पड़ा था. उक्त घटना के दौरान 12 बच्चे समेत आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे भी घायल हो गये थे. घटना के बाद संबंधित विभाग द्वारा पेड़ की डाक कर दिये जाने के बावजूद आज तक उसे नहीं हटाया गया, जिस कारण उप स्वास्थ्य केंद्र जहां बंद पड़ा है. वहीं विद्यालय में पठन-पाठन करने आ रहे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय सुमण कुमार, मदन साह, चंदन कुमार, सुनील साह,बेचन साह आदि ग्रामीणों ने गिरे पेड़ को हटवाने की मांग प्रशासन से की है.