17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर कभी होगी मुलाकात, तो याद आयेगी यह रात

आयोजन. प्रभात खबर हास्य कवि सम्मेलन में देर रात तक छूटते रहे हंसी के फुहारे हाजीपुर : इस मस्ती भरी शाम के साक्षी बने सितारों को आंखों में महफूज रखना, हम भी मुसाफिर, तुम भी मुसाफिर, फिर कभी होगी मुलाकात, तो याद आयेगी यह रात. इन अल्फाजों के साथ कवि दिनेश बावरा जब आधी रात […]

आयोजन. प्रभात खबर हास्य कवि सम्मेलन में देर रात तक छूटते रहे हंसी के फुहारे
हाजीपुर : इस मस्ती भरी शाम के साक्षी बने सितारों को आंखों में महफूज रखना, हम भी मुसाफिर, तुम भी मुसाफिर, फिर कभी होगी मुलाकात, तो याद आयेगी यह रात. इन अल्फाजों के साथ कवि दिनेश बावरा जब आधी रात को मंच से कवि सम्मेलन के समापन की घोषणा कर रहे थे, तो इधर दर्शक दीर्घा में श्रोता कुछ इस अंदाज में पांव जमाये खड़े थे मानो कह रहे हों कि अभी न जाओ छोड़कर कि जी अभी भरा नहीं.
सोमवार की शाम शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित प्रभात खबर हास्य कवि सम्मेलन में कवियों ने हास्य रस की गंगा बहायी, तो श्रोताओं ने तालियां बरसायी. व्यंग्य, वेदना, करुणा और ठहाकों से भरी रागमयी संध्या में कवियों ने अपने फन का ऐसा जादू बिखेरा कि उनके सम्मोहन में श्रोता बंध से गये थे. कवि सम्मेलन में शासन-प्रशासन से लेकर समाज, संस्कृति तक के सवालों और विसंगतियों पर कवियों ने व्यंग्य वाण चलाकर न सिर्फ श्रोताओं को हंसाया-गुदगुदाया, बल्कि उन्हें सोचने को भी विवश किया.
मुंबई से आये कवि दिनेश बावरा, राजस्थान के जयपुर से आये अशोक चारण, दिल्ली से आयीं पद्मिनी शर्मा, मध्य प्रदेश के सतना से आये अशोक सुंदरानी तथा उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से आये विकास बौखल ने ऐसा समां बांधा कि शाम ढलते-ढलते कब आधी रात में तब्दील हो गयी, यह पता ही नहीं चला. कवि सम्मेलन में हर खास-ओ-आम पर हास्य रस का सुरूर पूरी तरह छाया रहा. हर गम से दूर दर्शक दीर्घा में बैठे तमाम लोग मुक्त भाव से देर रात तक काव्य रस का आनंद लेते रहे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके जैन, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार समेत शहर के अनेक गणमान्य लोग कार्यक्रम के अंत तक हास्य रस की फुहारों में भींगते रहे. आलम ऐसा था कि रह-रह कर लोग तालियां बजाने से अपने को रोक नहीं पा रहे थे.
सुधी श्रोताओं में नगर के साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी, समाजसेवी, राजनेता, व्यवसायी से लेकर सभी तबके के लोग शामिल थे. अतिथियों और श्रोताओं की खिदमत के लिए प्रभात खबर परिवार द्वारा जो व्यवस्था की गयी थी, सभी ने मुक्तकंठ से इसकी सराहना की. वहीं प्रभात खबर परिवार ने इस आयोजन की सफलता के लिए सभी सहयोगियों और प्रायोजकों का शुक्रिया अदा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें