Advertisement
अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा
लालगंज नगर : क्षेत्र के पुरखौलि गांव स्थित अपने पिता के घर आयी पारु थाना सिंग्रा मलाही की पतोहू की प्रसव कराने के दौरान लालगंज रेफरल अस्पताल में मौत हो गयी. राधिका की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया. मौका देख डॉक्टर पीछे के दरवाजे से फरार हो गये. ग्रामीणों […]
लालगंज नगर : क्षेत्र के पुरखौलि गांव स्थित अपने पिता के घर आयी पारु थाना सिंग्रा मलाही की पतोहू की प्रसव कराने के दौरान लालगंज रेफरल अस्पताल में मौत हो गयी. राधिका की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया. मौका देख डॉक्टर पीछे के दरवाजे से फरार हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन ने अस्पताल पर जमकर हंगामा किया. उधर मां शारदा देवी, भौजाई रेणु देवी और साथ आये परिजनों में रो रो कर बुरा हाल था. घटना की खबर से मातम पसरा था. सूचना के आधार पर पुरखौलि निवासी रामेश्वर पासवान की पुत्री राधिका को सुबह पांच बजे पेट में दर्द होने लगा. तभी स्थानीय आशा की मदद से एम्बुलेंस बुलवाया गया और रेफरल अस्पताल में भरती करा दिया गया.
पूरे पांच घंटे एएनएम और डॉ शकुंतला कुमारी की देखरेख में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं उपस्थित परिजनों ने बताया की इलाज के दौरान जब काफी समय बीतने पर जब महिला को प्रसव नहीं हो पाया, तो अप्रशिक्षु भारे पर रखे महिला नर्सों द्वारा दो इंजेक्शन बाहर से मंगवाया, जो पहले से लगे राधिका के सलाइन में डाल दिया.
तत्पश्चात दोपहर में राधिका की एकाएक हालत खराब होने लगी, तभी कुछ महिलाएं ऊपर टीवी देख रहे चिकित्सा पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद और उपस्थित अन्य डाक्टरों को इसकी सूचना दी. तभी डाक्टरो ने आनन-फानन में उसे एविल इंजेक्शन देने को कह और वहां से उसकी गंभीर अवस्था देख भाग निकले. वहीं उपस्थित परिजनों ने यह भी बताया कि जिस वक़्त सुई दी गयी थी, उस वक़्त हालत खराब थी. उसके बाद सभी डॉक्टर, नर्स डर से छोड़कर भाग गए थे. इस कारण राधिका की मृत्यु हो गयी.महिला की मृत्यु होने के बाद भारी भीड़ जुट गयी और अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गया.
चिकित्सा प्रभारी शशिभूषण प्रसाद के खिलाफ लोग जमकर नारेबाजी और निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे. मौके पर पहुंची तीन थाने की पुलिस कैम्प कर रही थी. ज्ञात हो कि महिला के दो बच्चे है. यदि मौके पर पुलिस प्रशासन न पहुंचती, तो एक बार फिर रेफरल अस्पताल में बड़ी घटना घट सकती थी. समाचार प्रेषण तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई आगे नहीं हो पाई थी. सभी मुआवजे की मांग पर अड़े थे.चिकित्सा प्रभारी शशिभूषण प्रसाद ने कहा कि मृतका के शरीर में पहले से ही खून की कमी थी. वहीं इलाज के लिए .
डॉ शकुंतला कुमारी मौके पर मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement