28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव के साथ सड़क को किया जाम

पातेपुर ग्रामीण : पातेपुर प्रखंड के तिसिऔता थाना क्षेत्र के हाजीपुर- समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर डभैच्छ चौक पर मृतक का शव रख आक्रोशित लोगों ने छह घंटे तक सड़क को जाम किया. मौके पर पहुंचे एसडीओ महुआ, सीओ पातेपुर ने बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को न्याय का आश्वासन देकर जाम हटवाया. बताते चलें कि […]

पातेपुर ग्रामीण : पातेपुर प्रखंड के तिसिऔता थाना क्षेत्र के हाजीपुर- समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर डभैच्छ चौक पर मृतक का शव रख आक्रोशित लोगों ने छह घंटे तक सड़क को जाम किया. मौके पर पहुंचे एसडीओ महुआ, सीओ पातेपुर ने बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को न्याय का आश्वासन देकर जाम हटवाया. बताते चलें कि बीते 30 अप्रैल को डभैच्छ गांव से मरूई गांव बरात जाने के क्रम में बहुआरा हरप्रसाद मार्ग पर निर्माणाधीन पुल में कोई अवरोधक नही रहने के कारण एक चार पहिया वाहन पुल में गिर गया था. इसमें सवार सात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
उनमें एक 50 वर्षीय डभैच्छ टोला निवासी राजेश्वर साह की मौत पटना में इलाज के क्रम में सोमवार को 4 बजे शाम में हो गई.शव को तिसीऔता पुलिस ने रात्रि में पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा.शव पोस्टमार्टम से आते ही आक्रोशित लोगों ने हजारों की संख्या में पहुँच डभैच्छ चौक पर शव रखकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.आक्रोशित लोगों का आरोप था कि बहुआरा हरप्रसाद मार्ग के ठीकेदार की लापरवाही के कारण ये दुर्घटना घटी. अगर पुल तोड़े जाने के बाद अवरोधक या बॉस का बैरिकेडिंग और बोर्ड रहता तो घटना नही घटती.हादसे के बाद भी ठीकेदार ने मानवता का ख्याल नही रखा और किसी घायल का हाल चाल भी नही पूछा.
बताते चले कि बारात जाने के क्रम में उस मार्ग में सड़क दुर्घटना में डभैच्छ निवासी मुकेश चौधरी का 16 बर्षीय पुत्र राहुल कुमार उर्फ़ गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका हॉस्पिटल जाने के क्रम में उसी दिन मौत हो गयी थी, घायल होने की सूचना पर उसे देखने आ रहे नवीन सहनी भी पुल में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया, पुनः उसे देखने सफारी पर सवार होकर आ रहे थे वह भी उसी पुल में जा गिरा, जिसमे सवार सात लोग घायल हो गये. इसमें एक घायल डभैच टोला निवासी राजेश्वर साह की मौत से गुस्साये लोगो ने छह घंटे रोड जाम किया सभी वरीय पदाधिकारी बुलाने, ठेकेदार को नामजद अभियुक्त बनाने, पीड़ित परिवार को न्याय दिये जाने की मांग कर रहे थे.
जाम की सूचना पर तिसीऔटा थानाध्यक्ष राजीव कुमार नयन, पातेपुर अंचलाधिकारी पंकज कुमार, स्थानीय मुखिया मीना देवी, पूर्व मुखिया व मुखिया पति देवेंद्र राय, पूर्व सरपंच त्रिभुवन चौधरी ने लोगों को समझाया, किंतु लोग वरीय पदाधिकारी के आने की मांग कर रहे थे.
फिर स्थिति की नजाकत को देखते हुए महुआ अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे. लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने, पूर्व के मृतक का केस पातेपुर से तिसीऔता ट्रांसफर कराने पातेपुर थानाध्यक्ष द्वारा ठेकेदार को बचाने की बात एसडीओ के समक्ष रखी. उन्होंने अपने स्तर से जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाम हटाया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें