Advertisement
आंधी-तूफान से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
हाजीपुर : मंगलवार की अहले सुबह तेज रफ्तार में आये आंधी-तूफान ने जनजीवन को कुछ देर के लिए अस्त-व्यस्त कर दिया.नगर में इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मिली जानकारी के अनुसार नगर के समीप जढुआ के मिल्की मोहल्ले में कई घरों की छत तेज आंधी के कारण टूट कर बिखर गयी. उक्त मुहल्ले […]
हाजीपुर : मंगलवार की अहले सुबह तेज रफ्तार में आये आंधी-तूफान ने जनजीवन को कुछ देर के लिए अस्त-व्यस्त कर दिया.नगर में इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मिली जानकारी के अनुसार नगर के समीप जढुआ के मिल्की मोहल्ले में कई घरों की छत तेज आंधी के कारण टूट कर बिखर गयी. उक्त मुहल्ले की शमीमा खातून, अफरोजा खातून, शबाना आजमी एवं शाजदा खातून के झोंपडीनुमा घर आंधी में तबाह हो गये. मुहल्ले के शबीना खातून के हाथ पर करकट गिरने से वह चोटिल हो गयी. उधर, हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग पर महात्मा गांधी सेतु के जढुआ चेक पोस्ट के समीप तेज आंधी के कारण होर्डिंग गिर गयी.
बीच सड़क पर होर्डिंग गिर जाने के कारण सेतु मार्ग के एक लेन पर वाहनों की आवाजाही अवरद्ध हो गयी. बाद में मौके पर पहुंच कर स्थानीय पुलिस ने मार्ग पर गिरी होर्डिंग हो हटवाया. तब जाकर यातायात बहाल हो सका. स्थानीय शुकदेव मुखलाल कॉलेज के समीप बिजली का तार गिरने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल इस की सूचना विद्युत विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद विद्युत विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर टूट कर गिरे तार को हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement