Advertisement
जरा सा साथ दो, तो दुनिया की कहानी…
हाजीपुर : शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम में सोमवार की शाम प्रभात खबर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. कवि सम्मेलन का उद्घाटन विधान पार्षद एवं सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक सुबोध कुमार, सांसद अजय निषाद, वैशाली के विधायक राजकिशोर सिंह, हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह समेत अन्य गण्यमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप […]
हाजीपुर : शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम में सोमवार की शाम प्रभात खबर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. कवि सम्मेलन का उद्घाटन विधान पार्षद एवं सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक सुबोध कुमार, सांसद अजय निषाद, वैशाली के विधायक राजकिशोर सिंह, हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह समेत अन्य गण्यमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया.
जैसे-जैसे रात गहराती गयी, हंसी-ठहाके का रोमांचक माहौल परवान चढ़ता गया. जाने-माने हास्य कवि दिनेश बावरा, अशोक सुंदरानी, पद्मिनी शर्मा, अशोक चारण और विकास बौखल ने हंसी की फुलझड़ियों से ऐसा शमा बांधा कि श्रोता अंत तक बंधे रह गये. प्रभात खबर परिवार की ओर से कवियों को बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक विधान पार्षद सुबोध कुमार को बुके एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस कड़ी में एक-एक कर कार्यक्रम के सभी एसोसिएट स्पॉन्सरों को सम्मानित किया गया. अतिथियों ने कहा कि जन सरोकार के प्रति प्रभात खबर की प्रतिबद्धता इसे औरों से अलग करती है. यह अखबार निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता की मिसाल पेश कर रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन और सम्मान की औपचारिकता पूरी होने के बाद मुंबई से आये मशहूर हास्य कवि दिनेश बावरा ने मंच के संचालन का दायित्व संभाला और इसी के साथ शुरू हुआ काव्य पाठ का दौर.
दिल्ली की चर्चित कवयित्री पद्मिनी शर्मा ने अपने सुमधुर कंठ से सरस्वती वंदना, सरस्वती बंदे शारदे, जगमग जग कर दे… प्रस्तुत कर कवि सम्मेलन का आगाज किया. संचालन का दायित्व संभालते ही कवि बावरा ने राजनीति और राजनीतिज्ञों से लेकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों तक को लक्ष्य करते हुए ऐसे-ऐसे चुटीले व्यंग सुनाये कि दर्शक देर तक ठहाके लगाते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement