Advertisement
पूर्व की रंजिश में अधेड़ की पीट कर हत्या
पातेपुर ग्रामीण : तिसीऔता थाने के चपता गांव में शनिवार की रात पूर्व की रंजिश में अधेड़ की पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक राम नरेश राय (55 वर्ष) चपता गांव का रहने वाला था. इस संबंध में मृतक की पत्नी के बयान पर गांव के ही तीन लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज […]
पातेपुर ग्रामीण : तिसीऔता थाने के चपता गांव में शनिवार की रात पूर्व की रंजिश में अधेड़ की पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक राम नरेश राय (55 वर्ष) चपता गांव का रहने वाला था. इस संबंध में मृतक की पत्नी के बयान पर गांव के ही तीन लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. शव का हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
जानकारी के अनुसार चपता गांव निवासी राम प्रवेश सहनी शनिवार की शाम चार बजे राम नरेश राय के घर पहुंचा था. दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत हुई. इसके बाद रामप्रवेश उसे अपने साथ लेकर अपने घर चला आया.
रात में करीब आठ बजे परिजनों को जानकारी मिली की राम नरेश राय की हत्या कर दी गयी है. इसके बाद पत्नी प्रमिला देवी ने घटना की सूचना तिसिऔता थाने की पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष डॉ राजीव नयन ने बताया कि मृतक की पत्नी ने गांव के ही राम प्रवेश सहनी, उसके पिता भोला सहनी व अर्जुन चौधरी पर पूर्व की रंजिश को लेकर पति की पीट-पीटकर कर हत्या करने का आरोप लगाया है. आरोपित राम प्रवेश सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement