महुआ:बिहारकेवैशाली में महुआ अनुमंडल अस्पताल में शनिवार की देर रात उस समय अफरातफरी मच गयी, जब फूड प्वॉइजनिंग के शिकार चार दर्जन लोगों को भरती कराया गया. घटना मंगुराही पंचायत के पहाड़पुर गांव की है. अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत दस लोगों की हालत चिन्ताजनक बतायी गयी है. प्राथमिक उपचार के बाद उनलोगों को बेहतर इलाज के हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अुनसार पहाड़पुर गांव निवासी चन्देश्वर राय के भाई के श्राद्धकर्म को लेकर शनिवार को भोज का आयोजन किया गया था. ग्रामीण के अलावे आसपास के गांव के लोग और रिश्तेदार भोज में शामिल हुए थे. भोज में खाना-पीना का दौर चल रहा था. इसी दौरान भोज खाकर घर लौटे कुछ लोगों को कयदस्त और पेट में दर्द की शिकायत हुई. बाद में यह संख्या चालीस से पचास हो गयी. अक्रांत लोगों में बच्चे और जवान भी शामिल हैं.
इधर घटना की जानिकारी मिलते ही जिला पार्षद अशोक कुमार अकेला अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. महुआ पुलिस भी अस्पताल पहुंचकर लोगों से पूछताछ और स्थिति की जानकारी ले रही थी.