साधन और सफाईकर्मियों का अभाव झेल रहा नगर पर्षद
Advertisement
स्वच्छता के प्रति हर नागरिक को होना होगा जागरूक
साधन और सफाईकर्मियों का अभाव झेल रहा नगर पर्षद हाजीपुर : साफ-सफाई के मामले में हाजीपुर शहर की स्थिति पहले की तुलना में सुधरी है. नगर पर्षद द्वारा इस दिशा में किये गये प्रयासों का परिणाम है कि स्वच्छता के मामले में हाजीपुर शहर को बिहार के 27 शहरों में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है. […]
हाजीपुर : साफ-सफाई के मामले में हाजीपुर शहर की स्थिति पहले की तुलना में सुधरी है. नगर पर्षद द्वारा इस दिशा में किये गये प्रयासों का परिणाम है कि स्वच्छता के मामले में हाजीपुर शहर को बिहार के 27 शहरों में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है.
मालूम हो कि नगर पर्षद ने वर्ष 2017-18 का बजट पारित करने के बाद पिछले दो-तीन महीनों में नगर की साफ-सफाई को लेकर विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया है. बीते फरवरी में पर्षद द्वारा तीन अरब 54 करोड़ 2 लाख 13 हजार रुपये की अनुमानित आय तथा तीन अरब 53 करोड़ 17 करोड़ 17 लाख 60 हजार रुपये व्यय का बजट पारित किया गया था. बजट में नागरिक सुविधाओं पर जोर देते हुए नगर के मुख्य स्थानों पर महिलाओं एवं पुरुषों के लिए आधुनिक शौचालयों के निर्माण का प्रावधान किया गया है.
हालांकि नगर में अभी तक साफ-सफाई की स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हो सका है. इसके पीछे सफाई कर्मियों का अभाव और कचरा प्रबंधन की समस्या जैसे कई कारण मौजूद हैं. नगर की आबादी लगभग दो लाख है, जबकि सफाइकर्मियों की संख्या 70 के करीब है. कूड़ा-कचरा उठाने की व्यवस्था एनजीओ के जिम्मे है. सफाइकर्मियों के अभाव में नगर पर्षद दो स्वयंसेवी संस्थाओं से कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर यह कार्य करा रहा है. कूड़ा प्रबंधन के लिए नगर पर्षद अभी तक जमीन की व्यवस्था नहीं कर पाया है.
शहर के कुछ प्रमुख स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हुआ है. साथ-साथ शौचालय विहीन घरों में शौचालय निर्माण के काम में भी तेजी आयी है. कचरा संग्रह के लिए नगर के सभी वार्डों में लोगों के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया है. विभिन्न वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का काम भी शुरू किया गया है.
हालांकि इन तमाम प्रयासों के बावजूद समस्या अभी बनी हुई है, क्योंकि आबादी और आवश्यकता के लिहाज से साधन कम पड़ रहे हैं. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्द्धन का कहना है कि स्वच्छता को लेकर हर नागरिक को जागरूक हुए बिना स्वच्छता का मिशन सफल नहीं हो सकता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement