भगवानपुर : बाजा बजाने जा रहे बैंड पार्टी के दो सदस्य को बिजली के करेंट लगा. इसमें एक की मृत्यु हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहसा गांव के समीप नहर के बांध पर ग्यारह हजार वोल्ट के लड़के हुए तार में सट जाने के कारण घटी. घटना के संबंध में घायल व्यक्ति भगवानपुर निवासी कलेश्वर राम ने बताया कि एक मिनी ट्रक पर सवार होकर छह व्यक्ति बाजा बजाने के लिए जा रहे थे,
जिसमें भगवानपुर निवासी कलेश्वर राम और किरतपुर गांव निवासी शत्रुघ्न राम ट्रक की छतरी के ऊपर बैठे हुए थे. ट्रक जैसे ही रहसा गांव के समीप नहर के बांध से गुजर रहा था कि ग्यारह हजार वोल्ट का तार लटका हुआ था, जिसे हमलोग देख नहीं पाये और लटका हुआ तार शत्रुघ्न राम के सिर में सट गया. दोनों को एक साथ बैठे रहने के कारण दोनों को ग्यारह हजार वोल्ट के करेंट का जोरदार झटका लगा और दोनों बेहोश होकर गिर गये. दोनों को साथ रहे अन्य सदस्य आनन-फानन में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,
भगवानपुर में भरती कराया गया, जहां शत्रुघ्न राम की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया तथा कलेश्वर को इलाज के बाद छोड़ दिया गया. शत्रुघ्न राम की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी, जिसके बाद परिजनों ने मृतक के शव को लेकर अपने घर चले आये.