बैकुंठपुर : सिरसा गांव में दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने से नाराज ससुरालवालों ने एक विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया है. पीड़िता हजमतारा खातून ने थाने में अपने पति सलामुद्दीन मियां, सास सकीला बेगम, ससुर मुसलिम अहमद, देवर नसरुद्दीन मियां, रोजादीन मियां व अजहरुद्दीन मियां के खिलाफ प्राथमिकी […]
बैकुंठपुर : सिरसा गांव में दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने से नाराज ससुरालवालों ने एक विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया है. पीड़िता हजमतारा खातून ने थाने में अपने पति सलामुद्दीन मियां, सास सकीला बेगम, ससुर मुसलिम अहमद, देवर नसरुद्दीन मियां, रोजादीन मियां व अजहरुद्दीन मियां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसका मायका महम्मदपुर थाने के करसघाट गांव में है.
दहेज के लिए बहू को निकाला : विजयीपुर. आराधना देवी को पति, सास, ससुर, देवर तथा ननद ने दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया है. पीड़िता ने थाने में देवरिया जिले के बैकुंठपुर गांव के पति रमेश वर्मा उर्फ शिप्पू, ससुर मोतीलाल वर्मा, मोती वर्मा, कृष्णा वर्मा, सरोज देवी, नीतु देवी तथा सास शुभावती देवी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.