29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

275 कार्टन अंगरेजी शराब बरामद

कार्रवाई. कंटेनर के चालक व खलासी भागने में रहे सफल पातेपुर : तिसिऔता और पातेपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक कंटेनर पर लदी 275 कार्टन अंगरेजी शराब बरामद की. बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का श्लोगन लिखे कर्तव्य लौगिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के कंटेनर पर हरियाणा […]

कार्रवाई. कंटेनर के चालक व खलासी भागने में रहे सफल

पातेपुर : तिसिऔता और पातेपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक कंटेनर पर लदी 275 कार्टन अंगरेजी शराब बरामद की. बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का श्लोगन लिखे कर्तव्य लौगिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के कंटेनर पर हरियाणा निर्मित शराब लोड थी. पुलिस ने तिसिऔता थाना क्षेत्र में डभैच्छ चौक से कुछ दूरी पर स्थित चौरसिया लाइन होटल के समीप खड़े कंटेनर की तलाशी के बाद इसका खुलासा किया.
बरामद शराब हरियाणा निर्मित रॉयल स्टैग ब्रांड की है और सभी बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित है. 275 कार्टन में छुपा कर रखी गयी दस हजार 320 बोतल व 2419 लीटर शराब की कीमत लगभग 23 लाख रुपये बतायी गयी है. इस संबंध में तिसिऔता थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में पातेपुर थाने के मधौल गांव निवासी व धंधेबाज राकेश महतो को नामजद तथा अन्य अज्ञात पर आरोप लगाया गया है.
शराब की बड़ी खेप आने की थी सूचना : पातेपुर थाना क्षेत्र में शराब की एक बड़ी खेप आने की भनक पुलिस को बीते बुधवार की शाम को लग गयी थी. पातेपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट की मानें, तो पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया. टीमें एनएच और थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रही थीं. इधर, तिसिऔता थानाध्यक्ष डाॅ राजीव नयन के नेतृत्व में भी एक टीम वाहनों की जांच व तलाशी कर रही थी. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पुलिस की सक्रियता का आभास धंधेबाजों को हो गया है. धंधेबाज द्वारा चालक को चौरसिया लाइन होटल के समीप कंटेनर खड़ा कर देने की जानकारी दी गयी. इसके बाद चालक उक्त लाइन होटल के समीप कंटेनर खड़ा कर अपने खलासी के साथ वहां से खिसक गया. इधर, तिसिऔता थाने की पुलिस होटल के समीप पहुंची और कंटेनर के संबंध में होटल संचालक से पूछताछ की. होटल संचालक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली और शराब की बड़ी खेप का भंडाफोड़ किया.
क्या कहते हैं अधिकारी
एक कंटेनर पर छुपा कर ले जायी जा रही 275 कार्टन अंगरेजी शराब बरामद की गयी है. बरामद शराब की कीमत 23 लाख रुपये आंकी गयी है. इस संबंध में एक धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कंटेनर का चालक व खलासी मौके से फरार हो गये हैं. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है.
डाॅ राजीव नयन, थानाध्यक्ष, तिसिऔता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें