हाजीपुर : पटना से हाजीपुर के बीच ऑटो चलाने वाले एक अज्ञात चालक पर एक व्यक्ति ने उसकी हजारों की संपत्ति लेकर चंपत हो जाने का आरोप लगाया है. पीड़ित व्यक्ति की ससुराल सदर प्रखंड क्षेत्र के चकुंदा उर्फ मिल्की पंचायत के लोमा गांव में है. पीड़ित विनोद तिवारी ने बताया कि वे और उनकी पत्नी बीते शनिवार को टाटा-पटना एक्सप्रेस से पटना जंकशन पर उतरे थे. वहां से हाजीपुर के लिए ऑटो पकड़ा. सामान के रूप में एक सूटकेस था, जिसमें सोने की दो चेन, तीन अंगूठी,
एक झूमका और पांच हजार नकद थे. हाजीपुर स्टेशन के समीप उतरने के बाद ससुराल जाने के लिए ऑटो की तलाश करने लगे और सूटकेस को वहीं ऑटो पर रख दिया. वाहन का इंतजाम होने के बाद जब सूटकेस लेने गये तो देखा कि उसका लॉक टूटा था एवं उसमें रखे सभी सामान गायब थे. दोनों ने ऑटो चालक की तलाश की, तब तक चालक फरार हो चुका था. पीड़ित के रिश्तेदार कंसारा गांव निवासी अमरेश कुमार शशि उर्फ भोलू ने गुरुवार को बताया कि सदर थाने में इसकी शिकायत की जायेगी.